एडी
एडी
मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का एक और महत्वपूर्ण लोकसभा निर्वाचन (Mirzapur Lok Sabha Election Results 2019) क्षेत्र है. मिर्जापुर पूर्वांचल से मध्य प्रदेश और बिहार राज्य को जोड़ने वाला क्षेत्र कहा जाता है. साल 2014 में हुए चुनाव में इस सीट पर अपना दल की अनुप्रिया सिंह पटेल विजयी रही थीं. उन्हें कुल 4,36,536 वोट प्राप्त हुए थे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी BSP के समुद्र बिंद को 2,19,079 मतों के अंतर से हराया था. खास बात यह थी कि अपना दल (सोनेलाल) ने 2014 का लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था. UP के 75 जिलों में से एक मिर्जापुर उत्तर में संत रविदास नगर और वाराणसी से तो पूर्व में चंदौली से, दक्षिण में सोनभद्र से और पश्चिमोत्तर में प्रयागराज से घिरा हुआ है. उत्तर प्रदेश के 80 संसदीय सीटों में मिर्जापुर की सीट संख्या 79 है.
अगर मिर्ज़ापुर सीट के इतिहास पर नज़र डालें, तो हम पाएंगे कि इस सीट ने सभी पार्टियों को मौका दिया है. जैसे 1952 में कांग्रेस के जॉन विल्सन ने, 1967 में भारतीय जनसंघ के बांस नारायण ने और 1977 में भारतीय लोकदल के फकीर अली अंसारी ने जीत दर्ज की थी. 1996 में SP की दस्यु सुंदरी फूलन देवी ने जीत हासिल की, जो मिर्जापुर से पहली महिला सांसद चुनी गई थीं. जिसके बाद 1998 में हुए चुनाव में BJP के वीरेंद्र सिंह ने फूलन देवी को हराया. हालांकि 1998 के बाद से इस सीट पर SP और BSP का बोलबाला रहा. बता दें कि अनुप्रिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है. वह वर्तमान में केंद्रीय परिवार कल्याण और स्वास्थ्य राज्यमंत्री हैं.