बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की मिसरिख लोकसभा सीट (Misrikh Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में BJP सांसद अंजू बाला विजयी रही थीं. उन्हें 4,12,575 वोट मिले थे. वहीं BSP के उम्मीदवार अशोक कुमार 3,25,212 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
यह क्षेत्र सन् 1962 में अस्तित्व में आया था. इस सीट पर सबसे पहले जनसंघ का कब्जा था. सन् 1967 से 1996 तक यह क्षेत्र कांग्रेस के खाते में रहा. उसके बाद सन् 1996-98 तक यहां BJP का वर्चस्व था. 1999 में हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी की सुशीला सरोज, 2004 और 2009 में बहुजन समाज पार्टी के अशोक कुमार रावत ने यह सीट हासिल की थी.
इस क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 5 सीटें आती हैं, जिनमें संडीला, बालामऊ, मल्लावां, बिल्हौर व मिसरिख शामिल हैं.