बीजेपी
एसपी
उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट (Moradabad Lok Sabha Election Results 2019) काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि यह क्षेत्र हमेशा कांग्रेस का गढ़ रहा है, लेकिन 2014 में चली ‘मोदी लहर’ का असर यहां भी देखने को मिला. 2014 के आम चुनाव में BJP के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ने यहां जीत दर्ज की, उन्हें 4,85,224 वोट मिले. SP उम्मीदवार एसटी हसन 3,97,720 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
इस सीट पर सबसे पहले सन 1957 में चुनाव हुआ था. उस समय यहां से कांग्रेस के रामशरण चुनाव जीते थे. इसके बाद 1962 में REP के मुजफ्फर, 1967 में BJS के ओपीटी पुरुषार्थी, 1971 में भी BJS के वीरेंद्र अग्रवाल, 1977 में BLD के गुलाम मोहम्मद खान, 1980 में JNP के गुलाम मोहम्मद खान, 1984 में कांग्रेस के हाफिज मोहम्मद सिद्दीकी, 1989-1991 में जनता दल के गुलाम मोहम्मद खान, 1996-1998 में SP के शफीकुर रहमान बर्क, 1999 में ABLTC के चंद्रा विजय सिंह और 2004 में SP के डॉ. शफीकुर रहमान बर्क इस सीट से सांसद रहे.
इस क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की पांच सीटें आती हैं, जिनमें ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, बरहापुर, कांठ व मुरादाबाद नगर शामिल हैं.
मुरादाबाद सीट से जीते सर्वेश कुमार सिंह सन् 2014 में विधानसभा में हुए लाउडस्पीकर विवाद के दौरान काफी सुर्खियों में रहे थे. वह सांसद बनने से पहले पांच बार विधायक भी रह चुके हैं. इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बढ़ापुर सीट से उनके बेटे सुशांत सिंह भी विधायक हैं.