बीजेपी
बीएसपी
उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट (Nagina Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में BJP उम्मीदवार यशवंत सिंह जीते थे. उन्हें 3,67,825 वोट मिले थे. वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार यशवीर सिंह 2,75,435 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
यह क्षेत्र पहले बिजनौर के अंतर्गत आता था, लेकिन सन् 2009 में इसे अलग कर दिया गया. 2009 में जब इस सीट पर पहली बार चुनाव हुआ, तो उस समय SP उम्मीदवार यशवीर सिंह ने इस सीट पर अपना कब्जा किया था.
सन् 2014 में जीते यशवंत सिंह एक दलित नेता हैं, और पेशे से डॉक्टर हैं. सांसद बनने से पहले वह दो बार विधायक भी रह चुके हैं और मायावती की सरकार के दौरान सन् 2007 में वह राज्यमंत्री भी रहे थे. हालांकि, वह तब ज्यादा सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अपनी ही सरकार से दलितों के लिए आरक्षण बिल पास कराने की मांग की थी.
इस क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की पांच सीटें आती हैं, जिनमें धामपुर, नहटौर, नूरपुर, नजीबाबाद व नगीना शामिल हैं.
नगीना बीएसपी प्रमुख मायावती की कर्मभूमि है. इस बार बीजेपी ने यशवंत सिंह को यहां से टिकट दिया है. वहीं मायावती के खास माने जाने वाले गिरीश चंद्र यहां बीएसपी के उम्मीदवार हैं. वहीं कांग्रेस ने पूर्वमंत्री ओमवती को यहां से मैदान में उतारा है.