बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट (Phulpur Lok Sabha Elections 2019) पर 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में BJP के केशव प्रसाद मौर्य जीते थे. 1,95,256 वोटों के साथ धर्मराज सिंह पटेल दूसरे स्थान पर रहे थे, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में BJP की जीत के बाद केशव प्रसाद मौर्य को UP का उपमुख्यमंत्री बनाया गया, तो उन्होंने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसी वजह से इस सीट पर 2018 में उपचुनाव हुआ, जिसमें SP के नागेंद्र पटेल ने 342922 वोटों के साथ जीत दर्ज की, और BJP के कौशलेन्द्र पटेल दूसरे स्थान पर रहे.
फूलपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटें हैं - फाफामऊ, सोरांव, फूलपुर, इलाहाबाद पश्चिम और इलाहाबाद दक्षिण.
फूलपुर VVIP सीट मानी जाती है, क्योंकि 1952 से 1962 तक देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू यहां से सांसद रहे थे. इनके देहांत के बाद उनकी बहन विजयलक्ष्मी पंडित 1964-1967 तक यहां से सांसद रहीं. 1969 में उपचुनाव में समायुक्त सोशलिस्ट पार्टी से जनेश्वर मिश्रा ने कांग्रेस का विजय रथ रोका. 1984 से 1991 तक रामपूजन पटेल ने हैट्रिक मारी एक बार कांग्रेस से, तो दो बार जनता दल से जीत हासिल की थी. 1996 से 2004 तक SP ने इस सीट पर अपना कब्ज़ा बनाए रखा.