बीजेपी
एसपी
उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट (Rampur Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में BJP के नेपाल सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 3,58,616 वोट मिले थे, जबकि SP नेता नसीर अहमद 3,35,181 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
इस क्षेत्र के इतिहास की बात करें, तो सन् 1952 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के राजा सैयद अहमद मेहंदी चुनाव जीते थे. इसके बाद 1967 में इस सीट पर SWA के एनएसजेडए खान, 1971 में कांग्रेस के जुल्फिकार अली खान, 1977 में BLD के राजेंद्र कुमार शर्मा, 1980 से 1989 तक कांग्रेस के जुल्फिकार अली खान, 1991 में BJP के राजेंद्र कुमार शर्मा, 1996 में कांग्रेस की बेगम नूरबानो, 1998 में BJP के मुख्तार अब्बास नकवी, 1999 में कांग्रेस की बेगम नूरबानो चुनाव जीती थीं. इसके बाद 2004 से 2009 तक इस पर SP उम्मीदवार जयाप्रदा ने कब्जा जमाया था.
रामपुर सीट से जीते BJP उम्मीदवार नेपाल सिंह वर्तमान समय में पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सदस्य हैं और वह सांसद बनने से पहले पांच बार विधायक भी रह चुके हैं. साथ ही वह प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे हैं.
इस क्षेत्र में विधानसभा की 5 सीटें आती हैं, जिनमें चमरौआ, रामपुर, स्वार, मिलक व बिलासपुर शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) के लिए मज़बूत मानी जाने वाली इस लोकसभा सीट पर मुकाबला इस बार काफी दिलचस्प है. इसी सीट से SP की सांसद रह चुकीं और हाल ही में BJP में शामिल हुईं पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा का मुकाबला SP के दिग्गज नेता मोहम्मद आज़म खान से है. कांग्रेस ने भी संजय कपूर को मैदान में उतारा है, लेकिन प्रमुख दावेदार जयाप्रदा और आज़म खान ही हैं, और लगभग आधी मुस्लिम आबादी वाली इस सीट पर पलड़ा आज़म खान का भारी माना जा रहा है.