बीजेपी
एसपी
उत्तर प्रदेश की संभल सीट (Sambhal Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के हुए लोकसभा चुनाव में BJP के सत्यपाल सिंह ने बाजी मारी थी. उन्हें 3,60,242 वोट मिले थे. वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शफीकुर्रहमान 3,55,068 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. यह क्षेत्र सन् 1977 में मुरादाबाद से अलग होकर अस्तित्व में आया था.
सन् 1977 में यह सीट भारतीय लोकदल की शांति देवी के पास रही थी. 1980 से 1989 तक यहां कांग्रेस का कब्ज़ा रहा. इसके बाद 1989-1996 तक यह सीट जनता दल के हाथ में रही. उसके बाद 1996 में यहां BSP के धर्मपाल यादव, 1998 में SP के मुलायम सिंह यादव, 2004 में SP के ही प्रोफेसर रामगोपाल यादव और 2009 में BSP के शफीकुर्रहमान बर्क सत्ता में रहे थे.
इस क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की पांच सीटें आती हैं, जिनमें बिलारी, कुन्दरकी, असमोली, संभल व चंदौसी शामिल हैं. 2014 के चुनाव में संभल लोकसभा सीट से जीते सत्यपाल सिंह सन् 2002 में BJP में शामिल हुए थे. यहां से जीते BJP सांसद ने 2014 में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा और सफलता हासिल की.