बीजेपी
बीजेपी
उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर लोकसभा सीट (Shahjahanpur Lok Sabha Election Results 2019) राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम मानी जाती है. सन् 2014 के आम चुनाव में BJP की कृष्णा राज ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. उन्हें 5,25,132 वोट मिले थे, जबकि BSP उम्मीदवार उमेद सिंह 2,89,603 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.
यह सीट सन् 1962 में अस्तित्व में आई थी. इस सीट पर सन् 1962 से 1977 तक कांग्रेस ने हैट्रिक लगाई, और उसके बाद यहां सन् 1977-80 के बीच जनता पार्टी का कब्जा रहा. सन् 1980-89 के बीच इस सीट पर दोबारा कांग्रेस आई. सन् 1989-1996 तक यहां BJP के सत्यपाल सिंह यादव ने परचम लहराया था. 2004 में कांग्रेस के जितिन प्रसाद, 2009 में SP के मिथिलेश कुमार ने चुनाव जीता था.
BJP सांसद कृष्णा राज ने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत सन् 1996 में लखीमपुर सीट से विधायक बनकर की थी. कृष्णा का जन्म 22 फरवरी, 1967 को हुआ था. उनका विवाह लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले स्टेट बैंक अधिकारी वीरेंद्र कुमार राज के साथ हुआ.
इस क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की छह सीटें आती हैं, जिनमें तिलहर, पोवायां, ददरौल, शाहजहांपुर, जलालाबाद व कटरा शामिल हैं.