NDTV Khabar
होम | चुनाव |   नैनीताल-उधमसिंह नगर 

नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019: उत्तराखण्ड (Uttarakhand) की नैनीताल ऊधमसिंह संसदीय सीट (Nainital-Udhamsingh Nagar Lok Sabha Election Results 2019) के सभी प्रत्याशियों और परिणाम के साथ-साथ इतिहास और पूर्व सांसदों के बारे में जानिए. इसके अलावा उत्तराखण्ड की अन्य लोकसभा सीटों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए स्क्रॉल करें.

  • उम्मीदवार

  • पार्टी
  • वोट*
  • वोट%
  • अजय भट्ट

  • बीजेपी
  • 772,195
  • 61.88
  • हरीश रावत

  • कांग्रेस
  • 433,099
  • 34.7
  • नवनीत अग्रवाल

  • बीएसपी
  • 28,455
  • 2.28
  • कामरेड डॉ. कैलाश पांडे

  • सीपीआईएमएल
  • 5,488
  • 0.44
  • प्रेम प्रसाद आर्य

  • पीएलएम
  • 3,339
  • 0.27
  • सुकुमार विश्वास

  • निर्दलीय
  • 3,333
  • 0.27
  • ज्योति प्रकाश टम्टा

  • बीएमयूपी
  • 2,053
  • 0.16
*प्रोविजनल डेटा

नैनीताल-उधमसिंह नगर के बारे में

उत्तराखण्ड की नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट (Nainital-Udhamsingh Nagar Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में BJP के भगत सिंह कोश्यारी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 6,36,769 वोट मिले और 3,52,052 वोट पाकर कांग्रेस के केसी सिंह बाबा दूसरे पायदान पर रहे थे.

नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी और 2009 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के केसी सिंह बाबा जीते थे. उन्होंने BJP के बची सिंह रावत को हराया था.

नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट में 14 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें लालकुआं, भीमताल, नैनीताल, हल्द्वानी, कालाढूंगी, जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता और खटीमा शामिल हैं.

उत्तराखंड: अन्य चुनाव क्षेत्र

चुनाव क्षेत्रअग्रणीपार्टीस्थिति
अल्मोड़ाअजय टमटाबीजेपीजीते
गढ़वालतीरथ सिंह रावतबीजेपीजीते
हरिद्वाररमेश पोखरियाल निशंकबीजेपीजीते
नैनीताल-उधमसिंह नगरअजय भट्टबीजेपीजीते
टिहरी गढ़वालमाला राज्यलक्ष्मी शाहबीजेपीजीते
ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com