NDTV Khabar

हॉट टॉपिक : दिल्‍ली के दंगल में केजरीवाल के मुक़ाबले कौन?

 Share

दिल्ली का दंगल अपने चरम पर है. मंगलवार को परचा भरने की आख़िरी तारीख़ ख़त्म हो गई. और ये लड़ाई कितनी तीखी है, कैसे-कैसे तरीक़ों से लड़ी जा रही है, इसकी भी एक मिसाल देखने को मिल गई. सोमवार को सीएम केजरीवाल अपने रोड शो की वजह से परचा भरने समय पर नहीं पहुंच पाए. मंगलवार को जब पहुंचे तो पाया कि 100 लोग परचा भरने उनके आगे खड़े हैं. उन्हें छह घंटे कतार में रहना पड़ा. लेकिन ये 100 लोग कहां से आ गए? बताया जा रहा है कि विरोधियों ने उनका दिन ख़राब कर दिया- जान-बूझ कर केजरीवाल को अटकाए रखने के लिए इतने सारे लोगों को परचा भरने भेज दिया. तो मुक़ाबले का आलम ये है. 8 फरवरी को वोट डाले जाने हैं, 11 फरवरी को नतीजे आ जाएंगे. लेकिन एक सवाल फिर भी बचा हुआ है. आख़िर अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ कांग्रेस और बीजेपी ने बहुत कद्दावर उम्मीदवार क्यों नहीं उतारे? क्या कोई केजरीवाल के ख़िलाफ़ कोई खड़ा होने को तैयार नहीं था? या उन्हें जान-बूझ कर वॉक ओवर दिया गया है?


Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com