NDTV Khabar
होम | चुनाव |   परिणाम 

LIVE: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | West Bengal Election Results 2024

 

पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 रिकॉर्ड आठ चरणों में करवाया गया, जिसकी शुरुआत 27 मार्च को हुई थी, और अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ. Election 2021 के तहत पश्चिम बंगाल में 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट) तथा 29 अप्रैल (35 सीट) को वोटिंग करवाई गई. पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव इस बार केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) और लगातार दो बार से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई रहा. पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम, यानी West Bengal election results के बारे में NDTV के ताज़ातरीन इंटर-एक्टिव अपडेट हासिल करते रहने के लिए इस पेज पर बने रहिए, ताकि पश्चिम बंगाल इलेक्शन रिज़ल्ट्स, यानी मतगणना के दिन आप LIVE अपडेट पाते रह सकें. इलेक्शन रिज़ल्ट्स (Election Results) के इस पेज पर आपको मिलेगी विजेता विधायकों की पूरी सूची तथा निकटतम प्रतिद्वंद्वी से उनकी जीत का अंतर.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com