रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती लालू यादव की तबीयत बिगड़ने पर राबड़ी यादव और तेजस्वी यादव समेत कई लोग देखने पहुंचे. लालू की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा परिवार उनके (लालू प्रसाद यादव) लिए बेहतर इलाज चाहता है.
सोशल मीडिया पर आलोचना को साइबर अपराध घोषित किए जाने के बिहार सरकार के कदम को लेकर राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को हिटलर भी करार दिया
सरकार के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर 2020 के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रेषित निर्देश का अनुसरण करते हुए इस वर्ष गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021) के अवसर पर पटना को छोड़कर सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों में वहां के प्रमंडलीय आयुक्त तथा सभी जिला मुख्यालयों में वहां के जिला पदाधिकारी द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.
बिहार सरकार की ओर से सोशल मीडिया पर सरकार के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों एवं अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर जेल हो सकती है. इसी सर्कुलर के बाद तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए गिरफ्तार करने की चेतावनी दे डाली.
बिहार उन कुछ चुनिंदा राज्यों में से एक है, जहां सरकार के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है लेकिन अब ऐसे दिन खत्म होने जा रहे हैं. नीतीश कुमार पिछले विधान सभा चुनाव में पार्टी के अंसतोषजनक प्रदर्शन के कारणों में सोशल मीडिया को भी जिम्मेदार मानते रहे हैं.
नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 21 जनवरी को दोनों को पटना प्रमंडल आयुक्त सह निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. हुसैन ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा खाली की गई सीट से जबकि सहनी पूर्व मंत्री बिनोद नारायण झा द्वारा बिहार विधानसभा के लिए निर्वाचित होने पर खाली सीट के लिए नामांकन दाखिल किया था.
तेजस्वी ने कहा कि कई सालों से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पा रही थी. कोर्ट का ऑर्डर भी आ गया कि सरकार नियुक्ति पत्र जल्द से जल्द दे लेकिन उसके बाद भी हमारे बेरोज़गार भाइयों की नियुक्ति नहीं हुई.
टीईटी पास ये अभ्यर्थी पटना हाई कोर्ट के आदेश के अनुरूप नियुक्ति पत्र देने की मांग कर रहे हैं और उसके समर्थन में पटना में आंदोलन कर रहे हैं. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि वो इस मामले को विधान सभा में भी उठाएंगे.
बिहार में भले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पुलिस विभाग के मुखिया हों लेकिन उनके तमाम दावों के बावजूद इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Station Manager murder) के मैनेजर रूपेश कुमार (Rupesh Kumar SIngh murder case) की हत्या की गुत्थी सुलझी नहीं है.
पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार (Rupesh Kumar) की हत्या को एक हफ़्ते हो गए लेकिन अभी तक बिहार पुलिस (Bihar Police) अपराधियों को गिरफ़्तार नहीं कर पाई है. लेकिन राज्य के पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने दावा किया कि हत्या एयरपोर्ट पर पार्किंग विवाद से सम्बंधित है. हालांकि इसके बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी नहीं दी.
बिहार भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) ने किसान आंदोलन (Farmers' Movement) पर कहा है कि इसको कांग्रेस (Congress) पार्टी की फंडिंग से लंबा खींचा जा रहा है. इस बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tivary) ने कहा कि ''कुछ भी बोलते हैं सुशील मोदी! किसान आंदोलन पर उनका ताज़ा आरोप है कि कांग्रेस पार्टी उसको पैसा दे रही है. इसके पहले उन्होंने कहा था कि इस आंदोलन के पीछे खालिस्तानी आतंकवादियों का हाथ है. रोज़ बोलने की आदत ने सुशील जी के व्यक्तित्व को अगंभीर बना दिया है.''
यूं तो बिहार मे सुशासन की सरकार है और सरकार आंकड़ों से बिहार को देश में 23 वें स्थान पर बताकर पीठ थपथपाती रहती है पर लगातार हो रही हत्याओं से अब लोग सकते में हैं. मोतिहारी में एक बड़े कारोबारी महिंद्रा फर्स्ट चॉइस के मालिक की मौत हो गई. आशंका है कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात से अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. मृतक अभिषेक उर्फ टूटू मोतिहारी के महिंद्रा फर्स्ट चॉइस का मालिक था व कई अन्य कारोबारों से जुड़ा था. उसके पिता जिले के एक बड़े ठेकेदार के रूप में जाने जाते हैं.
Bihar MLC Election: शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी के नामांकन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, "एनडीए का गठबंधन है. चारों घटक दल मिलकर सरकार में काम कर रहे हैं और सरकार का सहयोग भी कर रहे हैं. हम सब मिलकर काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे." कैबिनेट विस्तार से जुड़े सवाल पर सीएम नीतीश ने मुस्कुराते हुए कहा कि सबको आगे की भी चिंता है.
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर मेरा यह अनुरोध है कि वे कुछ करें और राज्य के लोगों को कीड़े मकोडों की तरह मरने न दें.’’ तेजस्वी ने नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि आप एक कमज़ोर मुख्यमंत्री हैं.’’ इस बीच कांग्रेस नेता के नीतीश के महागठबंधन में लौटने की सलाह को जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने खारिज करते हुए कांग्रेस पर महात्मा गांधी के पदचिन्हों को छोडकर ‘‘भ्रष्टाचार का पर्याय’’ बन गए आरजेडी की शरण में चले जाने का का आरोप लगाया.
नीतीश ने बिहार में हुए चौमुखी विकास के बारे में बताते हुए उद्यमियों से निवेश कर राज्य के विकास में भागीदार बनने की अपील की है. नीतीश ने कहा कि बिहार में पिछले 15 वर्षों के शासनकाल में हर क्षेत्र में विकास के काम किए गए हैं.
तेजस्वी ने नीतीश को लिख पत्र में कहा, आप अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते. बिहारको भयमुक्त बनाने के लिए काम करें अन्यथा जनता कभी आपको कभी माफ नहीं करेगी.
Bihar MLC Chunav: बिहार विधान परिषद के लिए दो सीटों पर उप चुनाव होने हैं. ये दोनों सीटें भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी और भाजपा विधान पार्षद विनोद नारायण झा के इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं. 18 जनवरी तक नामांकन का आखिरी तारीख है.
SP ने वारदात वाली जगह का मुआयना करने के बाद जांच के लिए FSLकी टीम को बुलाया. उधर, वकील की ह्त्या के विरोध में दूसरे वकीलों ने शहर में विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. वकीलों के संगठन ने बढ़ते अपराध और साथी की मौत के खिलाफ शहर में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है.
मांझी ने ठेठ गंवई भाषा में एक ट्वीट में लिखा, 'आज ही ना 14 तारीख है जी? उ @RJDforIndia वाला बड़का नेता लोग कहा था कि 14 जनवरी को @Jduonline का 17 विधायक लेकर महागठबंधन के सरकार बनाएंगें. पता किजिए तो कि उ लोग ख़ुद ही राजद में है कि निकल लिया.'
बिहार (Bihar) में अपराधी (Crimnals) अब पुलिस से नहीं डरते. आप यह भी कह सकते हैं कि अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ नहीं रहा. इसके उदाहरण दो ताज़ा घटनाएं से सामने आए जब एक ओर राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार की उनके अपार्टमेंट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई और दूसरी ओर मधुबनी में एक मूक बधिर युवती के साथ बलात्कार करके अपराधियों ने उसकी आंख फोड़ दी. दोनों घटनाओं के बाद खासकर पटना की घटना से पूरे राज्य में सनसनी फैल गई है. ख़ुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अपने सत्ता में सहयोगी भाजपा (BJP) के नेताओं के ट्वीट कष्ट देने वाले हैं. भाजपा नेताओं के बयान हैं कि अगर राज्य पुलिस इस मामले का उद्दभेदन करने में सक्षम नहीं हो तो इस मामले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए.