चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार से गबन के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की जमानत याचिका पर झारखंड उच्च न्यायालय में शुक्रवार को सुनवाई होगी.
RJD ने लिखा है "नागरिकता संशोधन बिल हो या NRC भाजपा का यह संघी चरित्र देश को सदा के लिए खत्म कर देगा! एक राष्ट्र आज धर्म देखकर नागरिकों में भेद करेगा तो कल भेद का आधार जाति होगा, फिर प्रान्त फिर विचारधारा फिर संस्कृति! अन्ततोगत्वा देश ही खत्म हो जाएगा! देश को खत्म करने की शुरुआत है भाजपा!"
रेलवे के घाटे को लेकर प्रियंका गांधी ने भी सरकार पर हमला बोला था उन्होंने मंगलवार को आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार ने भारतीय रेल को बुरी स्थिति में ला दिया है और अब वह इसे बेचना आरंभ कर देगी.
लालू प्रसाद की ओर से CBI की अपील का जोरदार विरोध किया गया. उनका कहना था कि CBI ने सजा बढ़ाने की याचिका दाखिल करने में 211 दिन की देरी की है इसलिए उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं की जाए.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत की. इस अभियान की शुरुआत उन्होंने पश्चिम चम्पारण के गांव चंपापुर से की. उन्होंने वहां के तालाब और नदी का निरीक्षण किया. नीतीश अपनी हर यात्रा चंपारण से शुरू करते हैं.
बिहार के बक्सर जिले में एक युवती से कथित तौर पर रेप के बाद गोली मारने और उसे जलाने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बक्सर के पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि आज सुबह (लगभग 6 बजे) लड़की के जले हुए शरीर को इटाढ़ी से बरामद किया है. बता दें कि बक्सर बिहार की राजधानी पटना से करीब 100 किलोमीटर दूर है.
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर हमला बोलते हुए लिखा है."क्या आप जानते है नीतीश सरकार के निक्कमेपन के कारण बिहार में ग्रैजुएशन करने में 6-8 वर्ष और पोस्ट ग्रैजुएशन करने में 4-6 वर्ष लगते है? आत्ममुग्ध नीतीश कुमार जी ने विगत 15 वर्ष में मीठा ज़हर देकर बिहार की शिक्षा व्यवस्था का निर्ममता से क़त्ल किया है."
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर राजनीतिक भविष्यवाणी की है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी एक बार फिर नज़दीक आ सकते हैं. हालांकि उनकी बात को पार्टी के सर्वेसवा तेजस्वी यादव ने इस बात यह कहकर ख़ारिज कर दिया हैं कि ऐसी कोई बात नहीं हैं और इसमें कोई तथ्य नहीं है. वहीं जनता दल यूनाइटेड के नेताओं की मानें तो फ़िलहाल इस बात की संभावना नहीं हैं. इसके पीछे उनका यही तर्क हैं कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ सरकार चलाने में कम्फ़र्ट हैं वे आरजेडी के साथ कोई गारंटी नहीं दे सकता.
समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी एक वीडियो में कुछ शख़्स खुलेआम ''तमंचे पर डिस्को'' करते दिखाई दे रहे हैं. एएनआई के मुताबिक मामला मुजफ्फरपुर के अहियापुर इलाके का है.
केंद्रीय विद्यालय की परियोजनाओं के लिए बिहार सरकार से मंजूरी की मांग कर रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को महागठबंधन साझेदारों के हस्तक्षेप के बाद अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया. महागठबंधन साझेदारों ने उनका उपवास खुलवाकर कहा कि वह आगे की और बड़ी लड़ाइयों के लिए खुद को ठीक रखें.
देश भर में एक तरफ प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं बिहार, झारखंड में बिस्कोमान नेफेड के सहयोग से 35 रुपये किलो प्याज दे रहा है. लेकिन इस प्याज को बांटने के लिए आए अधिकारी हेलमेट पहने देखे जा रहे हैं.
बिहार के मंत्री संजय कुमार झा ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रस्तावित दरभंगा हवाई अड्डे का नाम प्रसिद्ध मैथिली कवि विद्यापति के नाम पर रखा जाएगा और इसके लिए केंद्र की सहमति प्राप्त हो गई है. बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में उत्तर बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले संजय कुमार झा ने बताया, ‘‘दरभंगा हवाई अड्डा हम में से कई लोगों के लिए एक ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ रहा है और मैं व्यक्तिगत रूप से कई वर्षों से हर स्तर पर इसके मामले को आगे बढ़ा रहा हूं.’’
जनता दल यूनाइटेड ने एनआरसी पर फिलहाल कोई राय नहीं बनायी है. इसके लिए पार्टी के सुप्रीमो और बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने उतर पूर्व के अलावा पार्टी के अन्य नेताओं से विचार विमर्श करने की घोषणा की है और उसी के आधार पर पार्टी अपना स्टैंड बनाएगी. लेकिन नीतीश ने साफ किया कि जनसंख्या वृद्धि के लिए किसी एक धर्म के लोगों को टारगेट करने वाले लोगों को इस समस्या का ना कारण पता है और ना समाधान पता है. नीतीश कुमार बुधवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार का जो रुख है उसके बाद उन्हें लगता हैं कि इस मुद्दे पर व्यापक विचार विमर्श की जरूरत है.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक शिवचंद्र राम प्याज की माला पहनकर बिहार विधानसभा पहुंच गए. उन्होंने कहा कि प्याज की माला पहनकर आए हैं तब ना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देखेंगे.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि वाह रे लोकतंत्र की ख़ूबसूरती, जिसे विपक्ष में बैठने का जनादेश था वो सत्ता सम्भालेंगे और सबसे ज़्यादा सीटें जीतने वाले दल को अपने ऊपर की धूल साफ़ करने को कहा जा रहा हैं वो भी उनके द्वारा जो ख़ुद दूसरों के कंधो कि मदद से जीते और तीसरे के साथ सरकार बना रहे हैं. वजन का वहन कैसे ??
महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम का असर बिहार के राजनीति ख़ासकर सत्तारूढ़ एनडीए में देखने को मिल रहा है. शनिवार को जहां देवेंद्र फडनवीस ने शनिवार को शपथ ली तो भाजपा के नेता आक्रामक मुद्रा में दिखे वहीं मंगलवार को उनके इस्तीफ़े के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो भी परिस्थिति थी, जो होना था वो हुआ है, उसमें कोई ख़ास बात नहीं है.
राजग से घटक दलों के अलग होने पर चिराग ने कहा कि घटक दलों का अलग होना चिंता का विषय है और गठबंधन की मजबूती के लिए समन्वय समिति की आवश्यकता है. बता दें, एलजेपी झारखंड में राजग से अलग हटकर विधानसभा चुनाव लड़ रही है और पार्टी 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान कर चुकी है. एलजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वह संसद के चालू सत्र में न्यायिक सेवा आयोग और राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन करने की मांग करेंगे
तेजस्वी ने सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में 2015 के चुनाव में सरकार बनाने का जनाधार नहीं प्राप्त होने के बावजूद 2017 में भाजपा को प्रदेश की सत्ता में लाने के लिए यहां भी तो रात ही में खेल हुआ था.
अपने ट्विटर अकाउंट पर सुशील मोदी ने लिखा कि जो लोग महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन हटाने और नई सरकार के गठन की प्रक्रिया रात में शुरू होने पर विलाप कर रहे हैं, उन्हें जानना चाहिए कि भारत को आजादी भी आधी रात को ही मिली थी.