देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान अपने पिता को साइकिल के कैरियर पर बैठाकर गुरूग्राम से 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर बिहार के दरभंगा पहुंची ''साइकिल गर्ल'' के नाम से चर्चित ज्योति कुमारी (Jyoti Kumari) सोमवार को फिर से सुर्खियों में उस समय आईं जब उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से बातचीत की.
बिहार के गया जिले की एक अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की पूर्व विधायक कुंती देवी को आठ साल पुराने हत्या के एक मामले में सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संगम सिंह ने 26 फरवरी 2013 को जदयू के कार्यकर्ता सुमिरक यादव की हत्या का दोषी ठहराते हुए पूर्व विधायक को सोमवार को उम्रकैद और 50,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी.
ऐतिहासिक दरभंगा किला (Darbhanga Fort) को संरक्षित करने के लिए दरभंगा महाराज के पौत्र ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना बनायी है . इसे दूसरे लाल किला के नाम से भी जाना जाता है. दरभंगा के अंतिम राजा के पौत्र कुमार कपलेश्वर सिंह ने ऐतिहासिक दरभंगा किले को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर किले पर कल राष्ट्रीय ध्वज फहराने का फैसला किया है.
बिहार (Bihar) में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) अपना मुखपत्र जारी करने वाली राज्य की पहली प्रमुख पार्टी बन गई है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने सोमवार को पार्टी के प्रकाशित मासिक मुखपत्र ‘‘जदयू संधान’’ का सोमवार को लोकार्पण किया, जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में है.
तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक कई सवाल उनसे पूछा कि आख़िर डबल इंज़न की सरकार होने के बावजूद प्रख्यात समाजवादी और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न क्यों नहीं मिल रहा है तो नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर जवाब में अपनी सरकार की स्थिति स्पष्ट की.
दो साल पहले जब नीतीश कुमार ( Nitish Kumar) ने लालू यादव की सेहत के बारे में चल रहीं अटकलों के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री को फोन किया था तो वो बुरी तरह भड़क गए थे.
बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार ने अपनी नियोजन नीति में परिवर्तन लाते हुए अब नया दिशानिर्देश जारी किया है. नीतीश कुमार ने कहा है कि संविदा पर नियुक्त लोग ना तो सरकारी सेवक माने जाएंगे ना ही उनकी तरह सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ संविदाकर्मी उसी समय तक काम कर सकेंगे जब तक वो पद रिक्त हो. इस ताज़ा फैसले में साफ कहा गया है कि सरकारी सेवा में उनको नियमित करने का कोई दावा भी नहीं बनेगा.
रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती लालू यादव की तबीयत बिगड़ने पर राबड़ी यादव और तेजस्वी यादव समेत कई लोग देखने पहुंचे. लालू की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा परिवार उनके (लालू प्रसाद यादव) लिए बेहतर इलाज चाहता है.
सोशल मीडिया पर आलोचना को साइबर अपराध घोषित किए जाने के बिहार सरकार के कदम को लेकर राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को हिटलर भी करार दिया
सरकार के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर 2020 के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रेषित निर्देश का अनुसरण करते हुए इस वर्ष गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021) के अवसर पर पटना को छोड़कर सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों में वहां के प्रमंडलीय आयुक्त तथा सभी जिला मुख्यालयों में वहां के जिला पदाधिकारी द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.
बिहार सरकार की ओर से सोशल मीडिया पर सरकार के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों एवं अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर जेल हो सकती है. इसी सर्कुलर के बाद तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए गिरफ्तार करने की चेतावनी दे डाली.
बिहार उन कुछ चुनिंदा राज्यों में से एक है, जहां सरकार के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है लेकिन अब ऐसे दिन खत्म होने जा रहे हैं. नीतीश कुमार पिछले विधान सभा चुनाव में पार्टी के अंसतोषजनक प्रदर्शन के कारणों में सोशल मीडिया को भी जिम्मेदार मानते रहे हैं.
नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 21 जनवरी को दोनों को पटना प्रमंडल आयुक्त सह निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. हुसैन ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा खाली की गई सीट से जबकि सहनी पूर्व मंत्री बिनोद नारायण झा द्वारा बिहार विधानसभा के लिए निर्वाचित होने पर खाली सीट के लिए नामांकन दाखिल किया था.
तेजस्वी ने कहा कि कई सालों से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पा रही थी. कोर्ट का ऑर्डर भी आ गया कि सरकार नियुक्ति पत्र जल्द से जल्द दे लेकिन उसके बाद भी हमारे बेरोज़गार भाइयों की नियुक्ति नहीं हुई.
टीईटी पास ये अभ्यर्थी पटना हाई कोर्ट के आदेश के अनुरूप नियुक्ति पत्र देने की मांग कर रहे हैं और उसके समर्थन में पटना में आंदोलन कर रहे हैं. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि वो इस मामले को विधान सभा में भी उठाएंगे.
बिहार में भले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पुलिस विभाग के मुखिया हों लेकिन उनके तमाम दावों के बावजूद इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Station Manager murder) के मैनेजर रूपेश कुमार (Rupesh Kumar SIngh murder case) की हत्या की गुत्थी सुलझी नहीं है.
पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार (Rupesh Kumar) की हत्या को एक हफ़्ते हो गए लेकिन अभी तक बिहार पुलिस (Bihar Police) अपराधियों को गिरफ़्तार नहीं कर पाई है. लेकिन राज्य के पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने दावा किया कि हत्या एयरपोर्ट पर पार्किंग विवाद से सम्बंधित है. हालांकि इसके बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी नहीं दी.
बिहार भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) ने किसान आंदोलन (Farmers' Movement) पर कहा है कि इसको कांग्रेस (Congress) पार्टी की फंडिंग से लंबा खींचा जा रहा है. इस बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tivary) ने कहा कि ''कुछ भी बोलते हैं सुशील मोदी! किसान आंदोलन पर उनका ताज़ा आरोप है कि कांग्रेस पार्टी उसको पैसा दे रही है. इसके पहले उन्होंने कहा था कि इस आंदोलन के पीछे खालिस्तानी आतंकवादियों का हाथ है. रोज़ बोलने की आदत ने सुशील जी के व्यक्तित्व को अगंभीर बना दिया है.''
यूं तो बिहार मे सुशासन की सरकार है और सरकार आंकड़ों से बिहार को देश में 23 वें स्थान पर बताकर पीठ थपथपाती रहती है पर लगातार हो रही हत्याओं से अब लोग सकते में हैं. मोतिहारी में एक बड़े कारोबारी महिंद्रा फर्स्ट चॉइस के मालिक की मौत हो गई. आशंका है कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात से अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. मृतक अभिषेक उर्फ टूटू मोतिहारी के महिंद्रा फर्स्ट चॉइस का मालिक था व कई अन्य कारोबारों से जुड़ा था. उसके पिता जिले के एक बड़े ठेकेदार के रूप में जाने जाते हैं.
Bihar MLC Election: शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी के नामांकन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, "एनडीए का गठबंधन है. चारों घटक दल मिलकर सरकार में काम कर रहे हैं और सरकार का सहयोग भी कर रहे हैं. हम सब मिलकर काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे." कैबिनेट विस्तार से जुड़े सवाल पर सीएम नीतीश ने मुस्कुराते हुए कहा कि सबको आगे की भी चिंता है.