छत्तीसगढ़ : दूसरे चरण में 188 प्रत्याशी करोड़पति

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव में दांव आजमाने के लिए उतरने जा रहे 840 प्रत्याशियों में से कम से कम 188 यानी 22 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं। छत्तीसगढ़ इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। दूसरे चरण के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 1.56 करोड़ रुपये है।

सबसे ज्यादा संपत्ति की घोषणा करने वाले शीर्ष तीन प्रत्याशियों में अंबिकापुर से कांग्रेस के प्रत्याशी त्रिभुवनेश्वर सिंह देव के पास 561.5 करोड़ रुपये, शक्ति क्षेत्र से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के पास 46.1 करोड़ रुपये और कसडोल क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजकमल सिंघानिया, 33.31 करोड़ रुपये हैं। 840 प्रत्याशियों में से 367 ने अपना स्थायी खाता संख्या (पैन) नहीं बताया है।

पार्टीवार औसत संपत्ति की बात की जाए तो कांग्रेस के 72 प्रत्याशियों के पास 11.12 करोड़, भाजपा के 72 प्रत्याशियों के पास 2.10 करोड़, बसपा के 71 प्रत्याशियों के पास 57.88 करोड़ रुपये है। इसी तरह छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के 43 प्रत्याशियों के पास औसत संपत्ति 1.12 करोड़ रुपये है।

इसी तरह चुनाव लड़ रहे निवर्तमान विधायकों की औसत संपत्ति 2008 के आंकड़ों के अनुसार 1.31 करोड़ रुपये है।

शिक्षा की बात करें तो 275 प्रत्याशी (33 फीसदी) स्नातक हैं अथवा उनके पास उच्च डिग्री है। इसी तरह 537 प्रत्याशी (64 प्रतिशत) की शैक्षिक योग्यता 12वीं या उससे कम है।

छत्तीसगढ़ में दूसरे में केवल 70 महिलाएं (आठ प्रतिशत) चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस ने 11 जबकि भाजपा ने नौ महिलाओं को मैदान में उतारा है।

छत्तीसगढ़ के पहले चरण में 143 उम्मीदवारों में 25 यानी 17 प्रतिशत के पास एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 11 नवंबर को जबकि दूसरे चरण का मतदान 19 नवंबर को होगा।