यह ख़बर 13 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

चुनाव आयोग ने नरेंद्र मोदी को 'खूनी पंजा' वाली टिप्पणी पर भेजा नोटिस

नरेंद्र मोदी का फाइल फोटो

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने ‘खूनी पंजा’ टिप्पणी पर चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर नरेंद्र मोदी को नोटिस जारी किया।

चुनाव आयोग ने मोदी से 16 नवंबर की शाम 5 बजे तक यह स्पष्ट करने को कहा कि चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के लिए क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
 
इससे पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को भेजे पत्र में कांग्रेस ने 'असंयमित, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक' टिप्पणी करने के लिए मोदी को आड़े हाथ लिया था। इसमें कहा गया था कि कांग्रेस के हाथ चुनाव चिह्न को 'खूनी पंजा' एवं 'जालिम हाथ' बताकर मोदी ने आयोग के लिए भी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, क्योंकि इसमें आयोग द्वारा आवंटित चुनाव चिह्न का जिक्र है।

कांग्रेस पार्टी ने कहा था, 'खूनी पंजा' शब्द का इस्तेमाल अत्यधिक महत्वपूर्ण और निदंनीय है तथा इसका प्रभाव लोगों को बड़े पैमाने पर कांग्रेस के खिलाफ आतंकित करने के लिए है। कांग्रेस ने मोदी के गुरुवार को डोंगरगढ़ रैली में दिए गए भाषण की डीवीडी और एक अखबार के खबर की कतरन भी चुनाव आयोग को भेजी थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैसे, कांग्रेस की इस शिकायत से कुछ दिन पहले ही भाजपा द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान की चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी।