यह ख़बर 08 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

यह जनता की जीत है : केजरीवाल

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की शानदार जीत "जनता की जीत" है।

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली की 15 वर्ष तक मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित पराजित करने वाले केजरीवाल ने कुल 44,269 वोट हासिल किए। शीला दीक्षित को 18,405 और भाजपा के विजेंद्र गुप्ता को 17,952 वोट मिले।

कनाट प्लेस में हनुमान रोड स्थित पार्टी कार्यालय के समक्ष खुशी मनाते कार्यकर्ताओं के सामने उपस्थित हुए केजरीवाल ने कहा, "यह मेरी जीत नहीं है। यह नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की जनता की जीत है और लोकतंत्र की जीत है।" उनके समर्थक पार्टी का चुनाव चिह्न झाड़ू लहरा रहे थे। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी की जीत को लेकर हमेशा से विश्वास था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच दीक्षित के इस्तीफे के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने विधानसभा भंग कर दी और दीक्षित का इस्तीफा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास भेज दिया।