यह ख़बर 04 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देने के लिए और समय मांगा

फाइल फोटो : राहुल गांधी एक रैली में

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आचार संहिता उल्लंघन के नोटिस का जवाब देने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पहले से तय यात्रा प्रतिबद्धताओं और त्योहारों के चलते अवकाशों का हवाला देते हुए आज एक हफ्ते का और समय मांगा।

राहुल को चुनाव आयोग ने उनकी उस टिप्पणी के संबंध में नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों के संपर्क में है।

आयोग ने उनसे आज 11.30 बजे तक इस नोटिस का जवाब देने को कहा था। राहुल ने मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को भेजे पत्र में कहा कि वह जवाब देने के लिए कुछ और समय चाहते हैं, क्योंकि त्योहारों के कारण छुट्टियां हैं।

राहुल ने कहा कि उन्हें आयोग का नोटिस 31 अक्तूबर को रात 9.30 बजे मिला था और उनके पास इस मुद्दे पर वकीलों से सलाह करने का समय बहुत कम था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने निर्धारित समय के अंदर नोटिस का जवाब न न दे पाने के लिए अपनी पहले से तय यात्रा प्रतिबद्धताओं का भी हवाला दिया। आयोग के सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग राहुल गांधी के पत्र पर विचार कर रहा है।