यह ख़बर 26 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

राहुल सीख रहे हैं, समय से पहले फैसला न दें : शीला

नई दिल्ली:

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अभी 'सीख रहे हैं' और समय से पहले उनके बारे में फैसला देना उचित नहीं है।

एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, "वह (राहुल) सीख रहे हैं..हमें समय से पहले फैसला नहीं करना चाहिए। उनके बारे फैसले तब लेना शुरू किया जाए जब कांग्रेस के फिर से सत्ता में आने पर वह प्रधानमंत्री बनना पसंद करेंगे।"

शीला ने यह टिप्पणी इंदौर की एक रैली में मुजफ्फरनगर हिंसा से पीड़ित मुस्लिम युवकों से आईएसआई के संपर्क साधने वाली खुफिया विभाग की सूचना वाली टिप्पणी पर पूछे गए सवाल के जवाब में की।

राहुल के इस बयान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को उद्वेलित कर दिया है। मोदी ने राहुल से उस खुफिया अधिकारी का नाम जाहिर करने या फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।

मोदी ने यह भी कहा कि आखिर महज एक सांसद राहुल गांधी से एक खुफिया अधिकारी ने यह सूचना क्यों साझा किया।

दीक्षित ने कहा, "कुछ लोग आलोचना करवाने के लिए उनकी आलोचना करते हैं।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि जब 2014 के चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में आएगी तब कांग्रेस अपना प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी चुन लेगी।