यह ख़बर 14 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली में शीला व हर्षवर्धन ने नामांकन भरे

नई दिल्ली:

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और उनके प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन ने गुरुवार को 4 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

दूसरी ओर, दिल्ली में सरकार बनाने का दावा कर रही आम आदमी पार्टी ने इशरत अली अंसारी को मौदान में उतारा है।

तीन बार से मुख्यमंत्री शीला दीक्षित अपने गढ़ नई दिल्ली क्षेत्र से दोबारा चुने जाने की राह देखेंगी जबकि चार बार से विधायक रहे हर्षवर्धन कृष्णा नगर सीट के लिए लड़ेंगे।

मुख्यमंत्री ने नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों को बताया, "मुझे पूरा यकीन है कि कांग्रेस दिल्ली की सत्ता में दोबारा आएगी।"

वहीं, नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने भी घोषणा की कि वह भी इसी निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे।

शीला दीक्षित दोपहर करीब एक बजे मध्य दिल्ली स्थित जामनगर हाउस में संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचीं। यहां बड़ी तादाद में उनके समर्थक जुटे थे।

भीड़ इतनी कि शीला दीक्षित के लिए पत्रकारों और अपने समर्थकों के बीच से निकलकर कार्यालय तक पहुंचना कठिन था। नामांकन प्रक्रिया पूरी करने में उन्हें पूरा एक घंटा लगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस दौरान उनके राजनीतिक सचिव पवन खेरा, सांसद बेटे संदीप दीक्षित और बेटी लतिका उनके साथ मौजूद थे।