झारखंड : BJP और आजसू के बीच गतिरोध बरकरार, भाजपा 10 सीटें देने को तैयार : सूत्र

झारखंड में बीजेपी और ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) के बीच अब भी गतिरोध बरक़रार है.

झारखंड : BJP और आजसू के बीच गतिरोध बरकरार, भाजपा 10 सीटें देने को तैयार : सूत्र

प्रतीकात्मक चित्र.

नई दिल्ली :

झारखंड में बीजेपी और ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) के बीच अब भी गतिरोध बरक़रार है. इस बीच सूत्रों का कहना है कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व गतिरोध सुलझाने के लिए कार्य कर रहा है और पार्टी आजसू को दस सीटें देने को तैयार है. हालांकि तीन सीटों पर आजसू और बीजेपी के बीच दोस्ताना मुक़ाबला हो सकता है. लेकिन आजसू 17 सीटें चाहता है. चक्रधरपुर और लोहरदगा जैसी सीटों पर पेंच फंसा है. आजसू की शिकायत है कि सबसे विश्वसनीय सहयोगी दल होने के बावजूद बीजेपी उसे सीटें देने को तैयार नहीं है. आजसू के मुताबिक जिन सीटों पर दावा किया है, वहां मेहनत की और संगठन तैयार किया है.  

Jharkhand Assembly Election 2019: झारखंड NDA में दरार, AJSU ने BJP के साथ दोस्ताना संघर्ष के दिए संकेत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीजेपी को बड़ा दिल दिखाना चाहिए. इस बीच कहा जा रहा है कि आजसू और बीजेपी नेताओं का दावा है कि आज शाम तक गतिरोध सुलझ सकता है. आपको बता दें कि ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (AJSU) ने सोमवार को ही अपने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. पार्टी प्रमुख सुदेश महतो सिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. रांची में आजसू के प्रवक्ता देवशरण भगत ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करते हुए कहा कि पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो की अध्यक्षता में रविवार को हुई पार्टी की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद पार्टी प्रत्याशियों के नाम तय किए गए हैं.