Delhi Election Results 2020: दिल्ली कांग्रेस चीफ सुभाष चोपड़ा ने ली हार की जिम्मेदारी, कहा- BJP-AAP की ध्रुवीकरण राजनीति से हुआ नुकसान

दिल्ली चुनाव (Delhi Election Results 2020) में कांग्रेस (Congress) इस बार भी खाता खोलने में नाकाम दिख रही है. सभी 70 सीटों पर कांग्रेस पीछे है.

Delhi Election Results 2020: दिल्ली कांग्रेस चीफ सुभाष चोपड़ा ने ली हार की जिम्मेदारी, कहा- BJP-AAP की ध्रुवीकरण राजनीति से हुआ नुकसान

सुभाष चोपड़ा दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • दिल्ली में कांग्रेस की करारी शिकस्त
  • सुभाष चोपड़ा ने ली हार की जिम्मेदारी
  • दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष हैं सुभाष चोपड़ा
नई दिल्ली:

दिल्ली चुनाव (Delhi Election Results 2020) में कांग्रेस (Congress) इस बार भी खाता खोलने में नाकाम दिख रही है. सभी 70 सीटों पर कांग्रेस पीछे है. वक्त के हिसाब से रुझानों के नतीजों में बदलने का भी समय हो रहा है, लिहाजा माना जा रहा है कि इस बार भी कांग्रेस जीरो पर आउट होगी. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा (Subhash Chopra) ने संभावित हार की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा, 'मैं पार्टी के प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेता हूं. हम इसकी वजहों की समीक्षा करेंगे. हमारे वोट प्रतिशत में गिरावट का कारण भाजपा और आम आदमी पार्टी, दोनों के द्वारा ध्रुवीकरण की राजनीति है.'

---- ----- दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम ----- -----

----- ----- ----- ----- -----

दिल्ली में वोटों की गिनती जारी है. इस समय आम आदमी पार्टी (AAP) 56 सीटों पर आगे चल रही है. 14 सीटों पर बीजेपी (BJP) आगे है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आगे चल रहे हैं. वहीं, पटपड़गंज से AAP प्रत्याशी व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) करीब 800 वोटों से पीछे हैं. बीजेपी के रवि नेगी यहां पहले नंबर पर हैं. हरिनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा पीछे चल रहे हैं. मंगोलपुरी विधानसभा सीट पर AAP की राखी बिड़ला आगे चल रही हैं.

Delhi Election Result: चुनाव परिणाम आने से पहले ही आम आदमी पार्टी मुख्यालय के बाहर लगा नया पोस्टर, लिखा- अच्छे होंगे 5 साल...

AAP की जीत पर पार्टी दफ्तर में जश्न का माहौल है. काफी संख्या में AAP कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पहुंच रहे हैं. अन्य राज्यों में भी AAP कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. AAP के जीत की ओर बढ़ने के बाद पार्टी सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता, एनडी गुप्ता और कई बड़े नेता पार्टी दफ्तर पहुंचे. संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए कहा, 'आज हिंदुस्तान जीत गया.' दिल्ली चुनाव के नतीजों में कांग्रेस की संभावित हार को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'हमें इस बारे में पहले से ही जानकारी थी. सवाल ये है कि बीजेपी को क्या हुआ, जो बड़े-बड़े दावे कर रही थी.'

VIDEO: दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP की जीत होगी : रामगोपाल यादव

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com