मनीष सिसोदिया बोले- सर्वे और छवि के आधार पर बदले गए टिकट

मनीष सिसोदिया अपना नामांकन गुरुवार 16 जनवरी को दाखिल करेंगे जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार 20 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. 

मनीष सिसोदिया बोले- सर्वे और छवि के आधार पर बदले गए टिकट

मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से उम्मीदवार हैं.

खास बातें

  • मनीष सिसोदिया सभी सीटें जीतने को लेकर दिखे आश्वस्त
  • 16 जनवरी को नामांकन करेंगे मनीष सिसोदिया
  • 9 बाहरी लोगों को आप ने दिया टिकट
नई दिल्ली:

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी इस बार दिल्ली विधानसभा चुनावों में सभी 70 सीटें जीतने जा रही है. मनीष सिसोदिया ने कहा ' हम 70 की 70 सीटें जीतेंगे. जनता भी कह रही है कि 3 सीट भी क्यों छोड़नी अबकी बार'. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीती थी. एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए मनीष सिसोदिया ने बताया कि इस बार टिकट वितरण किस आधार पर किया गया है. मनीष सिसोदिया के मुताबिक ' हमने अपने सभी विधायकों और संभावित उम्मीदवारों का सर्वे करवाया. जनता की राय ली गई. सभी सर्वे और जनता में छवि के आधार पर टिकट बदले गए हैं या दिए गए हैं'

'लगे रहो...लगे रहो...केजरीवाल', दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग लांच

एनडीटीवी इंडिया ने सवाल पूछा कि आम आदमी पार्टी ने इस बार 9 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया जो दूसरी पार्टी में हुआ करते थे. इस पर मनीष सिसोदिया ने कहा ' हमें पार्टी को आगे बढ़ाना है और यह बहुत खुशी की बात है कि जिन लोगों को कांग्रेस बीजेपी जैसी पार्टियों में निराशा मिली और वह लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. पार्टी में देखा कि अगर जनता के बीच उनकी छवि अच्छी है तो चुनाव किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के लिए परीक्षा की तरह होता है और हर पॉलिटिकल पार्टी चाहती है कि परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल करें और उसके लिए उसे जो भी वैद्य तरीके अपनाने पड़े या रणनीति अपनानी पड़े वह अपनानी चाहिए'

दिल्ली : मनीष सिसोदिया ने चुनाव लड़ने के लिए सिर्फ 48 घंटे में ही जुटा लिया चंदा

बदरपुर से विधायक रहे नारायण दत्त शर्मा मैं आम आदमी पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगाया तो इस पर मनीष सिसोदिया ने कहा ' नारायण दत्त शर्मा जी पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं और निश्चित रूप से जब किसी का टिकट कटता है तो उसको थोड़ी बहुत निराशा तो होगी ही और हो सकता है उनको कोई शक शुभा भी होगा तो हम उनके सभी शक बैठकर दूर करेंगे बातचीत में. लेकिन कभी जब उनको भी टिकट दिया गया था तो जिन को टिकट नहीं दिया गया था उस समय उनकी भी कुछ नाराजगी आ रही होंगी कि हम को टिकट क्यों नहीं दिया ? लेकिन इस तरह की बातें करना आप का दावा थोड़ा हल्का कर देता है'

मनीष सिसोदिया की बीजेपी को चुनौती, कोई एक काम बताओ, जो क्वालिटी एजुकेशन के लिए आपने किया हो

सीलमपुर से आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक हाजी इशराक का टिकट काटकर अब्दुल रहमान को टिकट दिया है. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि इस उम्मीदवार पर हाल ही में सीलमपुर में हुई हिंसा के मामले में FIR दर्ज है. इस पर मनीष सिसोदिया ने कहा 'FIR मैं नाम होने से हिंसा साबित नहीं हो जाती और अगर वह दोषी हैं तो बीजेपी उनको खुलेआम घूमने क्यों दे रही है पकड़ कर जेल में डाल दें. लेकिन दंगे कराने और दंगे कराने का फायदा लेने की राजनीति इस देश में सिर्फ बीजेपी करती है यह सब लोग जानते हैं जबकि आम आदमी पार्टी शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी की राजनीति करती है'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें मनीष सिसोदिया अपना नामांकन गुरुवार 16 जनवरी को दाखिल करेंगे जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार 20 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.