Bihar Assembly Election Results 2020 : कोरोना वायरस के दौर में हुए पहले बड़े चुनाव में वोटों की गिनती जारी है और सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बिहार में एक बार फिर जीत की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है. एनडीए ने कई एग्जिट पोल को धता बताते हुए बहुमत के निशान को पीछे छोड़ दिया और गठबंधन में जूनियर पार्टनर रही बीजेपी एक बार तो सबसे बड़ी पार्टी बन गई . हालांकि, तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन ने एक मजबूत लड़ाई लड़ी, जो 10 घंटे की गिनती के बाद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. नीतीश कुमार के तीन कार्यकाल के बाद सत्ता विरोधी लहर होने के बावजूद एनडीए के लिए अप्रत्याशित बढ़त हासिल करने के लिए बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान को जिम्मेदार ठहराया है.
Bihar Election Results: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बिहार चुनाव में भाजपा की असदुद्दीन ओवैसी साहब की पार्टी का उपयोग करने की रणनीति एक हद तक सफल रही. सभी सेक्युलर दलों को वोट कटर ओवैसी साहब से सतर्क रहना चाहिए.
बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों में मुकाबला कांटे का बना हुआ है. एनडीए जहां 120 सीटों पर आगे है तो महागठबंधन ने भी 15 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. खबर लिखे जाने तक बीजेपी ने 10 सीटों पर जीत हासिल कर ली थी और पार्टी 62 सीटों पर आगे चल रही थी. वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने भी 8 सीटें जीत ली हैं और पार्टी 69 सीटों पर आगे चल रही है.
Bihar Election Result: निर्वाचन आयोग के महासचिव उमेश सिंह ने कहा, "वोटों की निगती की प्रक्रिया के बीच कोरोनावायरस (Coronavirus) से संबंधित सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. कुछ विधानसभाओं में 51 राउंड तक गिनती हो सकती है."
Bihar Assembly Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election 2020) के ताजा रुझानों में NDA को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. सुबह 8 बजे से चल रही वोटों की गिनती में अब सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन विपक्षी महागठबंधन से आगे जाती दिख रही है.
ईवीएम के प्रभारी उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने मशीन की विश्वसनीयता के संबंध में कुछ नेताओं द्वारा खड़े किए गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मशीन पूरी तरह मजबूत है और इससे कोई छेड़छाड़ नहीं हो सकती.
मनोज झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "टीवी बता है कि आरजेडी 73 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, लेकिन हम 86 सीटों पर आगे हैं. हमारी सरकार बनना तय है आप दो घंटे इंतजार कीजिए. नीतीश जी जाते जाते कोई ऐसा काम ना करें. हम पूछना चाहते हैं कि पोस्टल बैलेट की गिनती क्यों रोक दी गई है?'
By Election Results 2020 Updates: यूपी की सात में से 6 सीट बीजेपी ने जीत ली है और एमपी की 28 में से 16 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. कर्नाटक की दोनों सीटें पार्टी ने जीत ली हैं. हालांकि हरियाणा में वह चुनाव हार गई.
Live Bihar Assembly Election Results: ताजा रुझानों के मुताबिक, बीजेपी को 22 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. बीजेपी के लिए ये बड़ी छलांग है. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 30 सीटों के नुकसान के साथ 41 सीटों पर सिमटती दिख रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को चल रही मतगणना के रुझानों के अनुसार दोपहर के समय तक 243 सीटों में से राजग 127 सीटों पर आगे चल रहा है और गठबंधन में भाजपा अपनी सहयोगी पार्टी नीतीश कुमार नीत जद (यू) से बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं लम्बे समय से कहता रहा हूं कि राजग राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएगा. विपक्ष ने मतदाताओं को लुभाने के लिये गुमराह करने का अभियान चलाया.’’ जब उनसे पूछा गया कि सरकार का नेतृत्व भाजपा या जदयू में से कौन करेगा?
बिहार चुनाव नतीजों (Bihar Elections Result) में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस (Congress) और वाम दलों (Left Parties) के विपक्षी महागठबंधन की उम्मीद से कम सीटें नजर आती दिख रही हैं. हालांकि महागठबंधन का हिस्सा रही पार्टी CPI(ML) ने अच्छा प्रदर्शन किया है. पार्टी ने पहली बार बड़े पैमाने पर चुनाव लड़ा और चुनाव नतीजों में वह 12 सीटों पर आगे चल रही है. राष्ट्रीय जनता दल 60-प्लस सीटों के साथ महागठबंधन का नेतृत्व कर रहा है.
कांग्रेस के अलावा सभी दलों का स्ट्राइक रेट बेहतर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से कई सभाएं की गयी लेकिन फिर भी उनकी पार्टी का प्रदर्शन आशा के अनुरूप देखने को नहीं मिल रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन को बिहार में हार का सामना करना पड़ा था जब 40 लोकसभा सीटों में से 39 पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था.
चुनाव डेस्क का डेटा दिखाता है कि अगर नीतीश कुमार की जेडीयू के हर उम्मीदवार को चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार का सामना नहीं करना पड़ता तो इन चुनावों में वो सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती थी. कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे और पार्टी से निकाले जा चुके पवन वर्मा ने कहा कि 'ऐसा लगता है कि बीजेपी नीतीश कुमार को अपना जूनियर पार्टनर बनाने में कामयाब हो गई है- जोकि चिराग पासवान के मूव के पीछे की मंशा थी.'
Bihar Election Results 2020: दोपहर 3 बजे तक के रुझानों के अनुसार, भाजपा-जदयू की अगुवाई वाला एनडीए 127 सीटों पर आगे था. जबकि महागठबंधन 106 सीटों पर आगे था. भाजपा 74 और जदयू 47 सीटों पर आगे चल रही है. लोजपा दो और अन्य नौ सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
मनोज तिवारी ने कहा कि 'हमें बढ़त है और यह बढ़त आगे और बढ़ रही है. लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को स्वीकारा है. यह मोदी जी ने जो गरीबों के लिए किया उसकी जीत है, बीजेपी की सबसे ज़्यादा सीटें आती दिख रही हैं.'
Live Bihar Assembly Election Results: 1.30 बजे के करीब कसबा सीट पर लोजपा के उम्मीदवार कांग्रेस के उम्मीदवार से पांच वोटों से आगे चल रहे थे, जबकि छपरा सीट पर राजद के उम्मीदवार बीजेपी के उम्मीदवार से 6 वोटों से आगे चल रहे थे. इसी तरह मढौरा में जेडीयू उम्मीदवार राजद से 10 वोट आगे, सरायरंजन में जेडीयू उम्मीदवार राजद से 22 वोट आगे चल रहे थे.
Bihar Election Results : बिहार के मुख्य इलेक्टोरल ऑफिसर एचआर श्रीनिवास ने बताया कि 'इस बार लगभग 4.10 करोड़ वोट डाले गए हैं. अभी तक 92 लाख वोटों की गिनती की जा चुकी है. पहले 25-26 राउंड में वोटिंग हो जाती थी, इस बार संभावना है कि कम से कम 35 राउंड तक मतगगणना हो सकती है. ऐसे में काउंटिंग देर रात तक चल सकती है.'
रुझान तो स्पष्ट हो रहे हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि नतीजे स्पष्ट होने में लंबा वक्त लग जाएगा. इसके पीछे बड़ा कारण कोविड-19 प्रोटोकॉल है. दरअसल, इस बार कोविड की वजह से बिहार चुनावों में वोटिंग के लिए पोलिंग बूथों की संख्या ज्यादा रखी गई थी.