यह ख़बर 13 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

खुर्शीद को चुनाव आयोग से माफी मांगनी चाहिए : आडवाणी

खास बातें

  • बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने उत्तर प्रदेश के भदोही में एक जनसभा के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
लखनऊ:

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने उत्तर प्रदेश के भदोही में एक जनसभा के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में जितने घोटाले हुए उतने किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुए। साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों और विकास के लिए केंद्र सरकार कुछ भी नहीं कर रही है। वहीं कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ चुनाव आयोग की चिट्ठी के मामले पर उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद की बयानबाजी बिलकुल गलत है और उन्हें चुनाव आयोग से माफी मांगनी चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com