यह ख़बर 10 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बादल ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए यूपीए के घटक दलों को भेजे न्योते

खास बातें

  • प्रकाश सिंह बादल 14 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और शपथ ग्रहण समारोह के लिए उन्होंने यूपीए के घटक दलों के कई नेताओं को न्योते भेजे हैं।
चंडीगढ़:

अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल 14 मार्च को पांचवीं बार पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। खबर है कि इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रकाश सिंह बादल ने केंद्र की यूपीए सरकार में शामिल पार्टियों के कई नेताओं को न्योते भेजे हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्र में मंत्री उनके पिता फारुख अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री शरद पवार को न्योता गया है। बादल के शपथ ग्रहण में यूपीए सहयोगी पार्टी के नेताओं को मिले न्योते से केंद्र में सत्ता के नए समीकरण बनते दिख रहे हैं। ममता बनर्जी पिछले कई महीनों से तेल के दाम, महंगाई जैसे कई मुद्दों पर कांग्रेस से नाराज चल रही हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उधर, पंजाब में कांग्रेस की हार के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में हैं और वह पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। इस बातचीत में पंजाब में पार्टी की हार पर चर्चा होगी।