यह ख़बर 02 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

चुनाव आयोग ने जायसवाल को दी क्लीन चिट

खास बातें

  • चुनाव आयोग ने जायसवाल के जवाब और उनके बयान की सीडी देखने के बाद माना कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है।
नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को क्लीन चिट दे दी है। यूपी में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलने पर राष्ट्रपति शासन लगने की बात कहने पर आयोग ने 24 फरवरी को उन्हें नोटिस भेजा था लेकिन आयोग ने जायसवाल के जवाब और उनके बयान की सीडी देखने के बाद माना कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है।

आयोग का कहना था कि जायसवाल के बोलने का तरीका मतदाताओं को डराने या धमकाने वाला नहीं लगता।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com