यह ख़बर 07 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गोवा में भाजपा-एमजीपी गठबंधन आज पेश करेगा सरकार बनाने का दावा

खास बातें

  • भाजपा नेता मनोहर पार्रिकर ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू और रविशंकर प्रसाद स्थिति का जायजा लेने के लिए कल गोवा पहुंचेंगे।
पणजी:

भाजपा-एमजीपी गठबंधन दो निर्दलीय विधायकों के साथ आज सरकार बनाने का दावा करेगा। भाजपा नेता मनोहर पार्रिकर ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू और रविशंकर प्रसाद स्थिति का जायजा लेने के लिए कल गोवा पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि कल विधायक दल का नेता चुना जाएगा। बाद में भाजपा के नेतागण महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के प्रतिनिधियों के साथ राज्यपाल एस शंकरनारायण से मिल कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। पार्रिकर ने कहा कि दो निर्दलीय विधायक भी भाजपा के साथ रहेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि भाजपा को 21 सीटें मिली हैं जबकि एमजीपी को तीन, कांग्रेस को नौ, गोवा विकास पार्टी को दो सीटें मिली हैं। पांच सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं।