यह ख़बर 11 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

उत्तराखंड में सीएम के नाम पर माथापच्ची जारी...

खास बातें

  • उत्तराखंड में अगला सीएम कौन होगा इसको लेकर अभी भी माथापच्ची जारी है। इस मसले पर प्रदेश प्रभारी बिरेंद्र सिंह और गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की।
देहरादून:

उत्तराखंड में अगला सीएम कौन होगा इसको लेकर अभी भी माथापच्ची जारी है। इस मसले पर प्रदेश प्रभारी बिरेंद्र सिंह और गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की।

पर्यवेक्षक के तौर पर उत्तराखंड गए कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उत्तराखंड में अगला सीएम कौन होगा इसका फैसला अगले दो दिन में ले लिया जाएगा।

आजाद ने यह बयान देहरादून में दिया। आजाद दिल्ली में है और उन्होने पर्यवेक्षक के तौर पर रिपोर्ट दे दी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कांग्रेस ने उत्तराखंड में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। सदन में कांग्रेस के 32 विधायक चुन कर आए हैं और उसने दावा किया है कि उसे 3 निर्दलीय और एक यूकेडी के विधायक का समर्थन मिला हुआ है।