यह ख़बर 07 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मूर्तियों को ढकने का फैसला तर्कसंगत नहीं : बसपा

खास बातें

  • बसपा महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य सतीश मिश्रा ने निर्वाचन आयोग के फैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि आयोग के इस फैसले का जवाब जनता देगी।
लखनऊ:

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य सतीश मिश्रा ने निर्वाचन आयोग के फैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि आयोग के इस फैसले का जवाब जनता देगी।

मिश्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मायावती की प्रतिमाओं और चुनावचिह्न् 'हाथी' की मूर्तियों को ढककर रखे जाने का आदेश दिया जाना तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान जनता ही आयोग को जवाब देगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने चुनाव के दौरान मायावती की प्रतिमाओं और हाथी की मूर्तियों को ढककर रखने का आदेश दिया है।