यह ख़बर 06 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए सभी दलों ने झोंकी ताकत

खास बातें

  • आज राहुल गांधी वाराणसी में प्रचार करेंगे जबकि प्रियंका गांधी अमेठी में रैली करेंगी। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी बलिया, गाज़ीपुर और खलिलाबाद में रैली करेंगे।
लखनऊ:

पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस, बीजेपी बीएसपी और सपा सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों को उतारकर चुनाव प्रचार को और रोमांचक बना दिया है। आज राहुल गांधी वाराणसी में प्रचार करेंगे जबकि प्रियंका गांधी अमेठी में रैली करेंगी। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी बलिया, गाज़ीपुर और खलिलाबाद में रैली करेंगे।

मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश आईं उमा भारती भी बाराबंकी, गाज़ियाबाद और आजमगढ़ में रैली कर बीजेपी के लिए वोट मांगेंगी। इसी के साथ बीजेपी के लिए आज मुरली मनोहर जोशी राजनाथ सिंह और सुशील कुमार मोदी जैसे वरिष्ठ नेता भी अलग-अलग जगह प्रचार करेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ और मऊ में रैली करेंगी जबकि अखिलेश यादव बहराइच और सीतापुर जाएंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com