यह ख़बर 11 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

यूपी चुनाव : पिलखुवा में 10 करोड़ रुपये बरामद

खास बातें

  • आदर्श आचार संहिता के चलते पिलखुवा पुलिस ने एक वैन से 10 करोड़ रुपये बरामद किए है जो दिल्ली से मुरादाबाद ले जाये जा रहे थे।
गाजियाबाद:

आदर्श आचार संहिता के चलते पिलखुवा पुलिस ने एक वैन से 10 करोड़ रुपये बरामद किए है जो दिल्ली से मुरादाबाद ले जाये जा रहे थे।

कोतवाली प्रभारी प्रीतमपाल सिंह ने बताया कि चैकिंग के दौरान वैन में से 10 करोड़ रुपये बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि वैन में सवार चालक गुलशन कुमार और दो गार्ड उमेश और सत्ते को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह नोट एक्सिस बैंक शाखा दिल्ली से मुरादाबाद शाखा ले जाये जा रहे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस ने जब बैंक का आर्थटी लेटर देखा तो उस पर नगदी रकम दर्ज नही थी। फिलहाल पुलिस ने इस रकम की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है और आयकर अधिकारी इसकी जांच कर रहे है। जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।