यह ख़बर 02 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बरेली : एम्बुलेंस से शराब की ढाई हजार बोतलें बरामद

खास बातें

  • चुनाव आयोग की सख्ती के चलते यह शराब शहर के एक नामी अस्पताल की एम्बुलेंस में छिपाकर ले जाई जा रही थी।
बरेली:

उत्तर प्रदेश के बरेली में मतदान से एक दिन पहले एक एम्बुलेंस से शराब की ढाई हजार बोतलें बरामद हुई हैं। चुनाव आयोग की सख्ती के चलते यह शराब शहर के एक नामी अस्पताल की एम्बुलेंस में छिपाकर ले जाई जा रही थी लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई और उसने एम्बुलेंस रोककर जब जांच की तो उसमें शराब की बोतलें मिलीं।

बताया जा रहा है कि ये शराब वोटरों में बांटने के लिए ले जाई जा रही थी। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं अस्पताल ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा है कि ये स्टाफ की बदमाशी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com