दरअसल, जुबान पर चढ़ गया था 'पांच साल केजरीवाल...'

नई दिल्ली:

दिल्ली चुनाव में एक नारा खूब गूंजा, 'पांच साल केजरीवाल...' यह आम आदमी पार्टी का नारा था, जिसके आधार पर पार्टी का पूरा प्रचार चला और लोगों की जुबान पर भी खूब चढ़ा... यह नारा असल में पार्टी नेता संजय सिंह का दिया हुआ है, और इसी को आगे बढ़ाते हुए संगीतकार विशाल ददलानी ने पार्टी के लिए एक थीम सॉन्ग बनाया, जिसके बोल थे, "पांच साल केजरीवाल... बोले दिल्ली दिल से... केजरीवाल फिर से..."

यह गाना पहले सिर्फ आम आदमी पार्टी की जनसभाओं में बजता था, लेकिन धीरे-धीरे लोकप्रिय होने के बाद पार्टी ने इसे रेडियो पर विज्ञापन के तौर पर भी चलवाया, और फिर देखते ही देखते यह गीत दिल्ली के लोगों की जुबान पर चढ़ गया...

इसके जवाब में बीजेपी ने भी नारा दिया और बाद में गाना भी आया, "चलो, चलें मोदी के साथ..." लेकिन यह पार्टी का पुराना नारा था, जो दिल्ली के लोगों की जुबान पर चढ़ता नहीं दिखा... पार्टी ने इसके बाद एक गाना भी दिया, ''मेरी दिल्ली को थोड़ा प्यार चाहिए... काम करने वाली मोदी सरकार चाहिए...'', लेकिन शायद लेट आने की वजह से यह गाना भी लोगों की जुबान पर कुछ खास चढ़ता नहीं दिखा...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

किसी भी चुनाव में नारे और गाने अहम किरदार निभाते हैं, जैसे लोकसभा चुनाव 2014 में 'अबकी बार, मोदी सरकार' और 2004 में 'कांग्रेस का हाथ, आम आदमी के साथ' बहुत मशहूर हुए थे...