किरण बेदी ने कृष्णा नगर में अपनी हार के लिए 'फतवा' को जिम्मेदार ठहराया

किरण बेदी की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

किरन बेदी ने पूर्वी दिल्ली में भाजपा के पारंपरिक गढ़ कृष्णा नगर सीट पर अपनी हार के लिए जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के फतवा को जिम्मेदार ठहराते हुए चुनाव आयोग से इसकी जांच करने की मांग की है। शाही इमाम ने मुसलमानों से आप का समर्थन करने की अपील की थी।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को यह जानने के लिए मुद्दे की छानबीन करनी चाहिए कि चुनाव से एक दिन पहले शाही इमाम की अपील का क्या चुनावी नतीजे पर कोई असर पड़ा।

किरन ने कहा, ‘‘मैं चाहती हूं कि चुनाव आयोग इसकी जांच करे। (जिसके बाद ही) यह स्पष्ट होगा कि फतवा का मतदाताओं पर कोई असर हुआ या नहीं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि अपने विधानसभा क्षेत्र में मतगणना में वे बढ़त बनाए हुए थीं लेकिन एक मस्लिम बहुल इलाके में जब मतगणना हुई तब वह पिछड़ गई। जहां फतवा का असर रहा होगा।

गौरतलब है कि 7 फरवरी के चुनाव से एक दिन पहले बुखारी ने मुसलमानों से आप को वोट देने की अपील की थी, लेकिन पार्टी ने इसे खारिज कर दिया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आप के एसके बग्गा ने किरन को 2,277 वोटों के अंतर से हराया।