सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद चुनाव आयोग द्वारा 2013 में शुरू किए गए नोटा विकल्प को बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान 9,13,561 मतदाताओं ने तरजीह दी जो कुल मतों का करीब ढाई प्रतिशत है।
ऐसे में जब जनता दल-युनाइटेड (जदयू) नीत महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त जीत दर्ज की, यह परिणाम जदयू के लिए बहुत महत्वपूर्ण था जिसका चुनाव चिह्न ‘तीर’ है क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 545 सीटों में से उसके खाते में मात्र दो ही सीटें आयी थीं।
बिहार चुनाव परिणामों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव पड़ने पर बल देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि परिणाम से यह स्पष्ट हो गया है कि लोग राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत विकल्प चाहते हैं और इसने सामाजिक ध्रुवीकरण की कोशिशों को खारिज कर दिया है।
बिहार विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन शानदार रहा है। पार्टी ने 27 सीटें जीत ली हैं। उसके लिए ज्यादा राहत की बात बीजेपी का हाल है, जो 53 सीटों पर सिमट गई है। कांग्रेस के दफ्तर में अरसे बाद कई घंटों तक पटाखे छूटते दिखाई पड़े।
बिहार में 243 विधानसभा की सीटों पर शानदार जीत हासिल करने वाले महागठबंधन का उत्साह इस समय चरम पर है। नीतीश कुमार आज दोपहर बाद लालू यादव के पटना स्थित आवास पर मिले। वहां लालू यादव ने कहा कि बीजेपी का जनता ने सूपड़ा साफ किया है।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि बिहार चुनाव के परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘‘बड़ा राजनीतिक धक्का’’ हैं। ये परिणाम दर्शाते हैं कि जनता ‘तानाशाहीपूर्ण’ नेतृत्व को बर्दाश्त नहीं करती।
बिहार चुनाव के नतीजों से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को संसद में पारित कराने की मोदी सरकार की कोशिशों को करारा झटका लगेगा। जवाहलाल नेहरू विवि के पूर्व प्रोफेसर और अर्थशास्त्री अरुण कुमार ने कहा, 'बिहार चुनाव के नतीजे से विपक्ष को नया हौसला मिलेगा।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि बिहार में महागठबंधन के पक्ष में मिले जनादेश को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बताया है।
बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों के रुझानों के बीच महागठबंधन को मिल रही बढ़त के बीच यह तय हो गया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में तीसरी बार बिहार में सरकार बनने जा रही है और बीजेपी नीत एनडीए ने मुंह की खायी है।
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत पर राज्य के लोगों को बधाई देते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि मोदी लहर अब ढलान पर है और भारत के लोगों के लिए असल में 'अच्छे दिन' की शुरुआत अब हुई है।
बिहार विधानसभा चुनाव के जनादेश पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने रविवार को कहा कि बिहार की जनता ने नरेंद्र मोदी को बिहार के अपमान का जवाब दिया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी महागठबंधन की जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद को बधाई दी है।
नीतीश कुमार की जीत के पीछे कई कारण हैं जिनमें से एक है प्रशांत किशोर - यह वही शख्स हैं जिन्होंने पिछले साल लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार का काम संभाला था।
बीजेपी की सहयोगी पार्टी एलजेपी के नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की प्रशंसा की और कहा कि महागठबंधन की जीत दरअसल राज्य में उनके द्वारा किए गए विकास कार्य को जनता की ओर से मिली मंजूरी है।
एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बिहार में भाजपा नीत राजग की हार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत हार है और इस बार राज्य में पहली मर्तबा चुनाव लड़ी उनकी पार्टी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने की स्थिति में होगी।
बिहार विधानसभा चुनाव में हार को स्वीकार करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को उनकी प्रभावशाली विजय के लिए बधाई दी और कहा कि उनका दल जनादेश का सम्मान करता है।
बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार नीत महागठबंधन के बड़ी जीत की ओर बढ़ने के बीच कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि राहुल गांधी इस विजयी महागठबंधन के ‘सूत्रधार’ हैं।
अक्सर बिहार की राजनीति के 'चाणक्य' कहे जाने वाले नीतीश कुमार ने फिर से अपनी रणनीति का लोहा मनवा दिया है। विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज कर वह एक बार फिर से 'प्रदेश के चंद्रगुप्त' बनने जा रहे हैं ।
कांग्रेस नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने रविवार को कहा कि विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीत प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक सीख है और उनके पास अपनी गलतियां सुधारने का अब भी मौका है।