डीएमडीके प्रमुख विजयकांत ने टीवी चैनलों के चुनाव सर्वेक्षण की आलोचना की

डीएमडीके प्रमुख विजयकांत ने टीवी चैनलों के चुनाव सर्वेक्षण की आलोचना की

डीएमडीके संस्थापक विजयकांत (फाइल फोटो)

चेन्नई:

डीएमडीके संस्थापक विजयकांत ने दो तमिल टीवी चैनलों द्वारा कराए गए चुनाव सर्वेक्षणों की आलोचना की है और आरोप लगाया है कि यह दृष्टिकोण ‘थोपा’ हुआ है क्योंकि दोनों सर्वेक्षण में अलग-अलग रुझान सामने आया है।

रविवार रात चेन्नई में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए डीएमडीके-पीडब्ल्यूएफ-टीएमसी गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी ने बताया कि इनमें से एक सत्तारूढ़ एआईएडीएमके को आगे बता रहा है जबकि दूसरा द्रमुक को।

उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा, ‘‘यह चुनाव सर्वेक्षण नहीं है लेकिन एक थोपा हुआ दृष्टिकोण है। तमिलनाडु की जनता इनके झांसे में नहीं आएगी।’’ विजयकांत गठबंधन पार्टी के प्रत्याशी माकपा के जी भीमराव का प्रचार कर रहे थे जो यहां मदुरावोयाल से प्रत्याशी हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com