तमिलनाडु : डीएमके और बीजेपी की उम्मीदों पर डीएमडीके ने फेरा पानी, अकेले लड़ेगी चुनाव

तमिलनाडु : डीएमके और बीजेपी की उम्मीदों पर डीएमडीके ने फेरा पानी, अकेले लड़ेगी चुनाव

डीएमडीके ने पिछले विधानसभा चुनाव में 234 में से 29 सीटें जीती थी

चेन्नई:

अभिनेता से नेता बने विजयकांत ने कहा कि उनकी पार्टी डीएमडीके 16 मई को होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी। उनकी इस घोषणा से डीएमके, बीजेपी और चार दलों के ब्लॉक पीडब्ल्यूएफ की उम्मीदों पर पानी फिर गया है, जो डीएमडीके को अपने पाले में लाना चाहते थे।

विजयकांत ने पार्टी की महिला इकाई की बैठक में कहा, 'मैं यह स्पष्ट करने जा रहा हूं कि विजयकांत (डीएमडीके) अकेले चुनाव लड़ने जा रहा है।' डीएमके, बीजेपी और पीपुल्स वेल्फेयर फ्रंट (जिसमें एमडीएमके, वीसीके, माकपा और भाकपा शामिल हैं) विजयकांत के नेतृत्व वाली पार्टी को अपने पाले में करना चाहते थे।

इससे तमिलनाडु का चुनावी परिदृश्य साफ हो गया है जहां अब एआईएडीएमके, डीएमके-कांग्रेस गठबंधन, बीजेपी, पीडडब्ल्यूएफ और डीएमडीके के बीच बहुकोणीय मुकाबला होगा। डीएमडीके 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए का हिस्सा थी और भगवा पार्टी विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन के बने रहने की उम्मीद कर रही थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)