
खास बातें
- सोशल मीडिया पर 'यूपी को यह साथ पसंद है' पर काफी चुटकी ली गई
- गोवा में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुला
- कुछ लोग सपा की हार का जिम्मेदार राहुल गांधी को बता रहे हैं
5 राज्यों में आए चुनावी परिणाम में दो दिलचस्प बाते हुई हैं और यह दोनों ही अपेक्षाओं से पूरी तरह अलग है. पहली, उत्तर प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत और दूसरी पंजाब में सरकार बनाने के दावेदारों में शामिल आप पार्टी का गोवा और पंजाब में निराशाजनक प्रदर्शन. खुद बीजेपी ने भी यह उम्मीद नहीं की थी कि 15 साल के इस वनवास के बाद यूपी में वह ऐसी जबरदस्त जीत अपने खाते में शामिल करेंगे. वहीं पंजाब में सरकार बनाने का दावा कर रही आम आदमी पार्टी रुझानों में दूसरे नंबर पर सिमटती दिख रही है. गोवा में केजरीवाल की पार्टी का खाता भी नहीं खुला है. अभी रुझानों का चेहरा साफ ही हो रहा था कि सोशल मीडिया पर इस बाबत दिलचस्प ट्वीट्स और जुमलों की बहार आ गई.
कुछ लोग अखिलेश भैया की साइकिल में हुए इस पंक्चर का जिम्मेदार राहुल गांधी को कह रहे हैं तो कुछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सुनामी में सब के बहने का दावा कर रहे हैं.
#Mayawati is crying and saying people didn't vote for BJP, it's voting machine that did #ElectionResults#UPElection2017
— gaurav balyan (@balyangaurav) March 11, 2017
To @ArvindKejriwal from Modi...... WITH LOVE.......!! #ElectionResultspic.twitter.com/aIxTgHO6Yu
— Phd in Bak*****!! (@Atheist_Krishna) March 11, 2017
"Bye, Akhilesh. Thanks for the laptops though"#ElectionResultspic.twitter.com/m7SFUuN9ZO
— Richa Taneja (@RichaTaneja28) March 11, 2017
Positive from #ElectionResults is caste or religion lines are broken..The Beginning of a new era Because of @narendramodi ji pic.twitter.com/qlgyI5R8Ma
— asmakhan pathan (@PathanAsmakhan) March 11, 2017
Delhites may crack jokes and mock UP people & Punjab sardars, but they are way too smarter than Delhi ki Janta #ElectionResults
— Dr. Jal Kukdi (@Jal_Kukdi) March 11, 2017
Akhilesh Yadav Did It Right By Making Alliance With RaGa. At Least He Can Blame The Loss On Rahul Gandhi. #ElectionResults#UPElection2017pic.twitter.com/TJf494hTOU
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) March 11, 2017
बीजेपी की जीत और सपा-कांग्रेस गठबंधन की बुरी हालत पर चारों तरफ से चुटकियां ली गई हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कॉमेडी अंदाज में चुटकी लेते हुए राहुल और अखिलेश के कई फोटो भी पोस्ट किए हैं और उनके हाथों में पकड़ी गई तख्तियों पर कई संदेश लिखे गए हैं.
सोशल मीडिया पर अखिलेश और राहुल गांधी का नारा, 'यूपी को यह साथ पसंद है' पर भी काफी चुटकी ली गई.
गोवा से भी चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने पंजाब में जीत हासिल करने के लिए काफी मेहनत की थी. आम आदमी पार्टी ने यहां सभी 117 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.