पीएम मोदी पर 'आपत्तिजनक' टिप्पणी को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग से की लालू की शिकायत

पीएम मोदी पर 'आपत्तिजनक' टिप्पणी को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग से की लालू की शिकायत

लालू प्रसाद यादव की फाइल तस्वीर

लखनऊ:

भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई में विधि एवं प्रशासनिक प्रकोष्ठ प्रभारी कुलदीप पति त्रिपाठी ने कहा, 'हमने मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर लालू प्रसाद की पार्टी राजद की मान्यता समाप्त करने की मांग की है.'

चुनावी रैलियों में पीएम मोदी के प्रचार के तौर-तरीके पर टिप्पणी करते हुए लालू ने मंगलवार को कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री 'खोखली बातें' करते हैं. राजद सुप्रीमो ने आरोप लगाया था कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बेसुध कर दिया गया है और राजनीति से दूर रखा गया है.

उन्होंने इसकी जांच कराए जाने की मांग की. लालू ने कहा था, 'गोधरा दंगे पर वाजपेयी जी ने मोदी को डांटा था. हालांकि लालकृष्ण आडवाणी ने उन्हें बचा लिया...लेकिन मोदी ने आडवाणी को भी हाशिये पर डाल दिया.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com