यूपी का दंगल : आज इन क्षेत्रों में वोटरों को रिझाने की कोशिश करेंगे ये दिग्गज

यूपी का दंगल : आज इन क्षेत्रों में वोटरों को रिझाने की कोशिश करेंगे ये दिग्गज

तीसरे चरण में राज्य के 12 जिलों की कुल 69 सीटों के लिए 19 फरवरी को मतदान होगा....

खास बातें

  • यूपी में दूसरे चरण का प्रचार तो सोमवार शाम समाप्त हो गया
  • तीसरे चरण के प्रचार के लिए दिग्गजों ने कसी कमर
  • तीसरे चरण में आगामी 19 फरवरी को मतदान होगा
नई दिल्ली:

यूपी में दूसरे चरण का प्रचार तो सोमवार शाम समाप्त हो गया. तीसरे चरण के लिए दिग्गजों ने कमर कस ली है. बीजेपी, सपा और बसपा समेत सभी प्रमुख दलों ने दिग्गज वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रचार में जुट जाएंगे. इस चरण में राज्य के 12 जिलों की कुल 69 सीटों के लिए आगामी 19 फरवरी को मतदान होगा. तीसरे चरण के चुनाव में फर्रखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर जिलों में मतदान होगा.  इस चरण में ज्यादातर उन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जहां दलित और पिछड़े वर्ग के मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रखाबाद तथा बाराबंकी जिलों को सपा का गढ़ माना जाता है.  
 
भाजपा के ये दिग्गज संभालेंगे मोर्चा
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज मैनपुरी जिले में सुबह 11:10 बजे इटावा रोड चुंगी के पास बेबर/बेबर, भोगांव विधानसभा व दोपहर 12:05 बजे पतारा मैदान, पतारा, किशनी विधानसभा, तथा औरैया जिले में दोपहर 1:10तहसील के पीछे मैदान, बिधूना विधानसभा व कानपुर देहात जिले में दोपहर 2:10 बजे झीझंक करिया झाला मोड के पास मैदान रसूलाबाद विधानसभा, लखनऊ जिले में शाम 6:30 बजे अवध चैराहा आलामबाग लखनऊ कैण्ट विधानसभा, की जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

वहीं. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली 14 फरवरी को सुबह 11:55 बजे  भाजपा प्रदेश कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर 12:30 बजे प्रदेश कार्यालय पर प्रेसवार्ता करेगें और शाम 4 बजे इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर लखनऊ लघु उद्योग, ट्रेडर्स एवं प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
                        
केन्द्रीय मंत्री उमा भारती 14 फरवरी को उन्नाव जिले में सुबह 11: 50 बजे सिकन्दरपुर-करन, भगवंतनगर विधानसभा, लखनऊ जिले में दोपहर 1:30 बजे गुडगुडी का तालाब सरोजनीनगर विधानसभा व दोपहर 2:30 बजे मदारपुर चैराहा गोसाईगंज, मोहनलालगंज विधानसभा तथा सायं 3:40  बजे इटौजा बाजार, बक्शी का तालाब विधानसभा की जनसभाओं को सम्बोधित करेगी.

अखिलेश करेंगे इन क्षेत्रों में रैली
समाजवादी पार्टी की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सुबह 10: 45 अमृतपुर, फर्रुखाबाद, सुबह 11:30 कायमगंज, फर्रुखाबाद, 12:15 फर्रुखाबाद, दोपहर 1:00 मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद, 1:45 छिबरामऊ, कन्नौज, 2:35 कन्नौज और 3:30 हरदोई में जनसभा को संबोधित करेंगे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com