हम चार हफ्ते में पंजाब से ड्रग्स कारोबार को उखाड़ फेंकेंगे : कैप्टन अमरिंदर सिंह

हम चार हफ्ते में पंजाब से ड्रग्स कारोबार को उखाड़ फेंकेंगे : कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नशाखोरी के खिलाफ प्रतिबद्धता जताई

चंडीगढ़:

कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में पार्टी की शानदार जीत के बारे में कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता राज्य से नशाखोरी को समाप्त करने की होगी.

लगभग दो-तिहाई बहुमत पाती नज़र आ रही कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "पंजाब के लोगों ने बहुत बड़ा जनादेश दिया है... हमारी प्राथमिकता पंजाब से नशाखोरी समाप्त करने की होगी... मैंने चार सप्ताह में ड्रग्स कारोबार को उखाड़ फेंकने की प्रतिबद्धता जताई है..."

लेकिन विधानसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर तथा पूर्व बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस की नई सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई. इस मुद्दे पर अमरिंदर सिंह ने कहा, "इस पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी फैसला करेंगे... पार्टी नेतृत्व ही कैबिनेट में सभी मंत्रियों के चुनाव का फैसला करेगा..."

(इनपुट आईएएनएस से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com