करारी हार के बाद गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने दिया इस्तीफा

करारी हार के बाद गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने दिया इस्तीफा

मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर खुद कांग्रेस के दयानंद सोप्ते से मांद्रे सीट पर चुनाव हार गए

पणजी:

अपनी सीट भी बचाने में विफल गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को नहीं जिता पाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. चुनाव नतीजे से यह संकेत मिलने के बाद कि भाजपा 40 सदस्यीय विधानसभा में आधे आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाएगी,

पारसेकर ने अपना इस्तीफा राज्यपाल मृदुला सिन्हा को सौंपा दिया. इन चुनावों में सत्ता में रहने के बाद भी बीजेपी को महज 14 सीटों पर विजय हासिल हुई, जबकि कांग्रेस 18 सीटों पर जीतने में कामयाब रही. हालांकि आम आदमी पार्टी यहां से खाता तक नहीं खोल सकी.

पारसेकर 60 कांग्रेस के दयानंद सोप्ते के हाथों 7000 वोटों के अंतर से मांद्रे सीट पर चुनाव हार गए. मनोहर पार्रिकर के नवंबर, 2014 में रक्षा मंत्री के तौर पर केंद्र में चले जाने के बाद पारसेकर राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.

(इनपुट भाषा से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com