UP चुनाव नतीजे : बीजेपी को तीन चौथाई बहुमत, अखिलेश ने राज्‍यपाल को सौंपा इस्‍तीफा

UP चुनाव नतीजे : बीजेपी को तीन चौथाई बहुमत, अखिलेश ने राज्‍यपाल को सौंपा इस्‍तीफा

UP chunav: यूपी में दिखी पीएम नरेंद्र मोदी की लहर

खास बातें

  • उमा भारती ने कहा- 2019 में मुस्लिम भी बीजेपी के साथ
  • मायावती ने कहा- यह जीत गले से उतरने वाली नहीं
  • रविशंकर प्रसाद बोले-उप्र में भाजपा की जीत 2014 से बड़ी
नई दिल्ली:

पांच राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणाना जारी है.सभी राज्‍यों में तस्‍वीर लगभग साफ हो चुकी है.सबसे महत्‍वपूर्ण माने जा रहे यूपी में शाम 6 बजे तक 403 में 372 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इसमें से 287 सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं. वहीं समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को 52 सीटें ही मिल पाई हैं. बसपा का तो बहुत बुरा हाल हुआ है और उसे अब तक केवल 17 सीटों पर ही जीत मिली है.

अखिलेश यादव ने राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी समाजवादी पार्टी (सपा) की हार के बाद देर शाम राज्यपाल राम नाईक को इस्तीफा सौंप दिया. राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने अखिलेश का इस्तीफा स्वीकार करते हुए उन्हें अगली सरकार के औपचारिक गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने को कहा है.

चुनावों में सपा-कांग्रेस गठबंधन की करारी हार पर अखिलेश यादव ने कहा है कि वह जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं और उम्मीद जताते हैं कि नई सरकार बेहतर काम करेगी. अखिलेश ने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद पहली कैबिनेट बैठक के बाद जो निर्णय आएंगे, उसका हम सबको इंतजार रहेगा. किसानों का कर्ज माफ हुआ तो बहुत खुशी होगी.

उधर यूपी बीजेपी के अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. मौर्य ने कहा, 'यूपी की जनता को धन्‍यवाद देना चाहता हूं.'

देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा यूपी विधानसभा की ही रही. यूपी में सात चरणों में चुनाव कराया गया था. पहले चरण में 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर 1 फरवरी को वोट डाले गए थे. पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागपत जैसे जिले शामिल थे. दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए 15 फरवरी को वोट डाले गए थे. तीसरे चरण में 69 सीटों पर 19 फरवरी को चुनाव कराया गया था. चौथे चरण में 53 सीटों पर 23 फरवरी को वोटिंग हुई. पांचवें चरण में 52 सीटों के लिए 27 फरवरी को तथा छठे चरण में 49 सीटों पर 4 मार्च को चुनाव संपन्न हुआ. सातवें चरण में 40 सीटों पर 8 मार्च को वोट डाले गए. UP

UP Assembly Election Results 2017: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सबसे तेज़, सबसे सटीक परिणाम पाने के लिए यहां क्लिक करें...

@4.10 आज सबको यह कबूल कर लेना चाहिए कि आज़ादी के बाद से पीएम मोदी अभी तक के सबसे लोकप्रिय नेता हैं : बीजेपी प्रमुख अमित शाह

@4.00 - मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज 6 बजे यूपी के गवर्नर राम नाइक से मुलाकात करेंगे

@3.54अमित शाह ने जानकारी दी कि बीजेपी मुख्यालय में रविवार को पीएम मोदी का स्वागत होगा

@3.36 बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सबसे पहले होली की बधाई दी. पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे बीजेपी उत्साहवर्धक हैं. 4 राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है. पंजाब में हमारी हार हुई है. गोवा में भी हम सरकार बना रहे हैं. ये पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत है.काम बोलता है. (नरेंद्र मोदी-अमित शाह की जुगलबंदी के आगे प्रशांत किशोर की चमक फीकी)

@3.27 यूपी नतीजे : अब तक 403 में 149 सीटों के नतीजे मिले,  बीजेपी ने 114 सीटें जींती, समाजवादी पार्टी-22, कांग्रेस 3, बहुजन समाज पार्टी 5,राष्ट्रीय लोकदल 1, अपना दल 3, निर्दलीय 1

@3.02 दिल्ली में बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने बांटी मिठाइयां

manoj tiwari

बीजेपी के नेता मनोज तिवारी ने बांटी मिठाइयां

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


@2.58 कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी का कद कम किए जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.

@2.43 यूपी की 403 सीटों में से 403 के रुझान. बीजेपी 314, सपा-कांग्रेस 67 और बीएसपी 18

@1.38 मायावती ने कहा-यूपी उत्तराखंड के नतीजे चौंकाने वाले, ये जीत गले उतरने वाली नहीं है. ईवीएम में विरोधियों के वोट भी बीजेपी को गए हैं. मुस्लिम बहुल इलाके में बीजेपी को वोट पड़े. इससे इस आशंका को और बल मिला है कि गड़बड़ी हुई है.

@1.33 यूपी और उत्तराखंड के रुझानों से उत्साहित बीजेपी के समर्थकों में जश्न का माहौल (भारतीय राजनीति में मोदी-शाह युग: Modi सपनों के सौदागर, Shah बने चाणक्‍य)

bjp
बीजेपी के समर्थक मना रहे हैं जश्न

@1.28 बीजेपी की नेता उमा भारती बोलीं- 2019 में मुस्लिम भी बीजेपी के साथ (ब्रांड अखिलेश धराशायी, टीपू नहीं बन पाए सुल्‍तान-पिछड़ने की 5 वजहें)

@1.19 राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने कहा कि SP ने UP में समस्या का पहाड़ खड़ा कर रखा है : ANI

@12.53 इलाहाबाद की करछना सीट से सपा के उज्ज्वल रमण सिंह 9000 वोटों से जीते. इसके साथ ही सपा का खाता खुला.

@12.48 बीजेपी की स्मृति ईरानी ने कहा कि यह पीएम मोदी के नेतृत्व और अमित शाह की कड़ी मेहनत की जीत है. ANI से स्मृति ईरानी
 
smriti irani


@12.42 यूपी में 403 सीटों में से 403 के आए रुझान, बीजेपी 307, एसपी-कांग्रेस 68 और बीएसपी 20

@11.46 यूपी में 403 में से 403 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 307, एसपी कांग्रेस 69 और बीएसपी 22 सीटें

@11.06 403 में से 402 सीटों के रुझान, बीजेपी 304, एसपी कांग्रेस 73 और बीएसपी 18

@10.57 विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में बहुमत मिलने से भाजपा ने इसे पार्टी की नीतियों एवं मोदी के नेतृत्व पर जनता की मुहर करार दिया और कहा कि नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक पर जनता ने जवाब सुना दिया है. भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश की जनता ने भाजपा की नीतियों, अमित शाह की रणनीति और मोदी के नेतृत्व पर फिर मुहर लगाई है.

@10.30 403 में 401 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 290, एसपी-कांग्रेस 78 और बीएसपी को 25

@10.19 योगी आदित्यनाथ ने कहा- लोगों ने SP-Congress के गठबंधन को नकार दिया है. जनता ने विकास के लिए वोट किया है : ANI

@10.18 सपा नेता शिवपाल यादव इटावा की जसवंत नगर सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के मनीष यादव से 5742 वोट से आगे चल रहे हैं : PTI

@10.14 बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने कहा है कि यूपी में 20-22 प्रतिशत दलित समाज, 27 फीसदी अन्‍य पिछड़ा वर्ग है. इसलिए बीजेपी को चाहिए कि इस बार किसी दलित या ओबीसी वर्ग में से किसी को मुख्‍यमंत्री बनाया जाना चाहिए.

@10.07 403 में से 384 सीटों के रुझान, BJP 274, SP-Congress 74 और बीएसपी 30

@ 9.57 यूपी में 403 सीटों में से 370 सीटों के रुझान, बीजेपी 258 पर, एसपी-कांग्रेस 70 और बीएसपी 34

@9.41 यूपी में 403 में से 334 सीटों पर रुझान, बीजेपी 230 एसपी कांग्रेस 70, बीएसपी 30

@9.36
403 में से 302 सीटों के रुझान, बीजेपी 206, सपा-कांग्रेस-64, बीएसपी 27

@9.28 रुझानों में बीजेपी को बढ़त, लखनऊ में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
 
bjp
बीजेपी में जश्न का माहौल

@9.20 403 सीटों में से 231 के रुझान, बीजेपी 155, सपा-कांग्रेस 49 और बीएसपी 24

@9.18 यूपी की लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी आगे, इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थनाथ सिंह आगे, सपा के गढ़ जसवंतनगर में शिवपाल यादव पीछे

@9.06 यूपी चुनाव परिणाम : 403 सीटों में से 156 के रुझान, BJP 104, SP-CONG 36, BSP 15

@9.00 यूपी के लिए मतगणना, 403 सीटों में से 127 के रुझान, BJP 83, SP-CONG 29, BSP 12  

 @8.51  403 सीटों में से 91 के रुझान आए, BJP 57, SP-CONG 27, BSP 7

@8.45 403 में से 66 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. BJP 41, SP-Cogress-18 और SP-7

@8.33 यूपी में 403 में से 34 सीटों पर आए रुझान, BJP-19, SP-Congress-11, BSP-4

@8.32 लखनऊ में मतगणना के दौरान निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए

@8.23 रुझान- 403/10, बीजेपी को 6, सपा कांग्रेस-3, बीएसपी-2

@8.16 पहला रुझान बीजेपी के खाते में दूसरा बीएसपी के खाते में गया

@8.15 सपा के नेताओं रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल ने एक्जिट पोल के नतीजों को गलत बताया है. उनका कहना है कि सपा ही जीत रही है.

@8.00 यूपी विधानसभा चुनावों के नतीजों के लिए मतगणना शुरू

@7.48 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव की जीत के लिए हवन करना किया : ANI
 
up hawan


@7.40 हम लोग दो तिहाई बहुमत से जीत रहे हैं. सपा-बसपा का होगा सूपड़ा साफ : ANI से केशव प्रसाद मौर्य

@ 7.33 थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना
 
up sp

यूपी में 37 साल बाद ऐसा मौका आया है जब किसी एक पार्टी या गठबंधन को 300 से ज्‍यादा सीटें मिलने जा रही हैं.