पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 : मतदान में किस्मत आजमाने वाले प्रमुख उम्मीदवार

पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 : मतदान में किस्मत आजमाने वाले प्रमुख उम्मीदवार

चंडीगढ़:

पंजाब में आज 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. राज्य के लगभग दो करोड़ मतदाता 11 सौ उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा-अकाली दल, कांग्रेस और पहली बार किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

चुनावों में मतदाताओं के जनादेश पाने की होड़ में सत्तारुढ़ अकाली दल के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से लेकर, आम आदमी पार्टी के भगवंत मान और कांग्रेसी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बादल समेत राजनीति की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हैं.

पंजाब में जिन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, वे इस तरह हैं-
 

punjab

चुनाव परिणाम 11 मार्च को 4 अन्य राज्यों के चुनावी नतीजों के साथ घोषित किए जाएंगे. पंजाब समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com