यूपी चुनावों से पहले रीता बहुगुणा जोशी के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा

यूपी चुनावों से पहले रीता बहुगुणा जोशी के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा

कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी

खास बातें

  • बीजेपी नेता और रीता बहुगुणा के भाई विजय बहुगुणा ने खंडन किया
  • विजय बहुगुणा ने कहा कि यह महज़ अफ़वाह है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है
  • रीता बहुगुणा कांग्रेस में गांधी परिवार की करीबी मानी जाती हैं
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों का बीजेपी नेता और रीता बहुगुणा के भाई विजय बहुगुणा ने खंडन किया. विजय बहुगुणा ने कहा कि यह महज़ अफ़वाह है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

बता दें कि रीता बहुगुणा कांग्रेस में सोनिया गांधी और गांधी परिवार की करीबी मानी जाती हैं. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद की रहने वाली रीता बहुगुणा पार्टी में महिला शाखा की अध्यक्ष रही हैं. इसके अलावा वह यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष भी रही हैं. वह फिलहाल लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में इतिहास विभाग में प्रोफेसर रही हैं और राजनीति में काफी समय से सक्रिय हैं.

बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी काफी लंबे समय से राज्य की राजनीति में भूमिका निभा रही हैं. दिल्ली से शीला दीक्षित को राज्य में भेजे जाने पर पार्टी के राज्य स्तरीय नेताओं में कुछ नाराजगी की बात कही जा रही है. लेकिन पार्टी आलाकमान के आदेश के खिलाफ कोई कुछ बोल नहीं रहा है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com