सोनिया गांधी का जनता के नाम भावुक खत, 'मोदी सरकार ने अच्छे दिन देने के बजाय आपका सब कुछ छीना'

सोनिया गांधी का जनता के नाम भावुक खत, 'मोदी सरकार ने अच्छे दिन देने के बजाय आपका सब कुछ छीना'

सोनिया गांधी(फाइल फोटो)

खास बातें

  • सोनिया ने अमेठी-रायबरेली की जनता को लिखा खत
  • मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना
  • कांग्रेस को वोट देने की अपील की
नई दिल्ली:

चौथे चरण के चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने अमेठी और रायबरेली की जनता के नाम एक चिट्ठी लिखी है. गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले इन जिलों में चौथे और पांचवे चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. तकरीबन दो दशक में ऐसा पहली बार हो रहा है कि यूपी चुनावों में सोनिया गांधी ने प्रचार नहीं किया है. हालिया दिनों में यह मीडिया की सुर्खियां भी बनी है. उसी कड़ी में अमेठी और रायबरेली की जनता के नाम इस खत को माना जा रहा है जिसमें सोनिया गांधी ने लिखा है,'' बहुत चाहते हुए भी कुछ कारणों से इस बार आपके बीच उपस्थित नहीं हो पा रही हूं. कृपया इसे मेरी निजी चिट्ठी समझा समझें. आप लोगों का प्रतिनिधित्‍व करना मेरे व मेरे परिवार के लिए बहुत गर्व की बात है. रायबरेली और अमेठी हमारे जीवन का, हमारे वजूद का एक अभिन्‍न अंग बन चुके हैं. आज हम जो कुछ भी हैं उसका श्रेय आप लोगों को ही है. आपका हमारा एक विशेष रिश्‍ता है जो मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है.''

इसके साथ ही खत में मोदी सरकार पर निशाना साधा गया है. इसके मुताबिक अच्‍छे दिनों की बात कहकर 2014 में बीजेपी सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में सत्‍ता में आई. लेकिन मोदी सरकार ने उसके बाद से गरीब लोगों का हक छीनने का काम ही किया है. किसान परेशान हैं, युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं. महिलाएं बढ़ती महंगाई से परेशान हैं, छोटे दुकानदारों की दुकानें बंद होने की नौबत आ गई है. लोगों को कल्‍याणकारी कार्यक्रमों से वंचित रखने की कोशिश हो रही है. दलित और अल्‍पसंख्‍यक तबका भया और निराशा के माहौल में जीने के लिए विवश हैं. चंद पूंजीपतियों को ही लाभ मिल रहा है. इस तरह मोदी सरकार पर निशाना साधने के साथ लोगों से कांग्रेस के समर्थन की अपील की गई है.


हालांकि इस खत में एक खास बात यह है कि इसमें कहीं पर भी सपा का जिक्र नहीं किया गया है. यह इसलिए दिलचस्‍प है क्‍योंकि इस बार के यूपी चुनावों में सपा-कांग्रेस गठबंधन के तहत एक साथ लड़ रहे हैं और अमेठी और रायबरेली की कुल 10 सीटों में से कुछ पर सपा और कुछ पर कांग्रेस ने अपने उम्‍मीदवार उतारे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com