UP : बीजेपी के घोषणापत्र में डेढ़ दर्जन वादे सपा से मिलते-जुलते, मुफ्त वाईफाई और 24 घंटे बिजली का वादा

UP : बीजेपी के घोषणापत्र में डेढ़ दर्जन वादे सपा से मिलते-जुलते, मुफ्त वाईफाई और 24 घंटे बिजली का वादा

अमित शाह ने लखनऊ में बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया

खास बातें

  • सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज में फ्री वाईफाई
  • वकील की मौत 70 से कम उम्र में हो तो 10 लाख मदद
  • डायल 100 सेवा को प्रभावशाली बनाएंगे
लखनऊ:

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने शनिवार को लखनऊ में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. घोषणापत्र में करीब डेढ़ दर्जन वादे वही हैं तो अखिलेश यादव अपने घोषणापत्र में पहले ही कर चुके हैं. अमित शाह ने 300 सीटें जीतने का दावा किया और यह माना कि बीजेपी मुसलमानों को टिकट नहीं देती क्‍योंकि वो जिताऊ साबित नहीं होते. बीजेपी और समाजवादी पार्टी के घोषणापत्रों की जिल्‍द तो अलहदा है, जारी करने की तारीखें भी अलग लेकिन अब बीजेपी के घोषणापत्र में एक नहीं, दो नहीं करीब डेढ़ दर्जन वादे तकरीबन वही हैं जो अखिलेश यादव ने अपने घोषणापत्र में किए हैं. मिसाल के लिए इन चुनावी वादों पर नजर डालिए...

सपा का घोषणापत्र कहता है : सभी सरकारी विश्‍वविद्यालय और कॉलेज होंगे वाईफाई
बीजेपी का घोषणापत्र कहता है : सभी विश्‍वविद्याय और कॉलेज में फ्री वाईफाई

सपा का घोषणापत्र कहता है : वकील की मौत 60 से कम उम्र में हो तो 10 लाख मदद
बीजेपी का घोषणापत्र कहता है : वकील की मौत 70 से कम उम्र में हो तो 10 लाख मदद

सपा का घोषणापत्र कहता है : एंबुलेंस सेवा का विस्‍तार करेंगे
बीजेपी का घोषणापत्र कहता है : एंबुलेंस सेवा को अपग्रेड करेंगे

सपा का घोषणापत्र कहता है : पुलिस की डायल 100 सेवा को प्रभावशाली बनाएं
बीजेपी का घोषणापत्र कहता है : डायल 100 सेवा को प्रभावशाली बनाएं

सपा का घोषणापत्र कहता है : महिला उत्‍पीड़न के मामलों के लिए सभी जिलों में फास्‍ट ट्रैक कोर्ट
बीजेपी का घोषणापत्र कहता है : महिला उत्‍पीड़न के मामलों के लिए 100 फास्‍ट ट्रैक कोर्ट

सपा का घोषणापत्र कहता है : नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, आगरा और वाराणसी में मेट्रो सेवा
बीजेपी का घोषणापत्र कहता है : कानपुर, आगरा, इलाहाबाद, गोरखपुर, झांसी और गाजियाबाद में मेट्रो सेवा

सपा का घोषणापत्र कहता है : सभी किसानों को सस्‍ते लोन
बीजेपी का घोषणापत्र कहता है : छोटे किसानों को बिना ब्‍याज फसली लोन

सपा का घोषणापत्र कहता है : किसान बीमा राशि 7.5 लाख होगी
बीजेपी का घोषणापत्र कहता है : भूमिहीन किसान को दो लाख का बीमा

सपा का घोषणापत्र कहता है : बुंदेलखंड में इतना पानी देंगे कि दो फसल उगे
बीजेपी का घोषणापत्र कहता है : बुंदेलखंड में सिंचाई के लिए अलग फंड

सपा का घोषणापत्र कहता है : शहर में 24 घंटे बिजली दी, अब गांव में देंगे
बीजेपी का घोषणापत्र कहता है : 24 घंटे बिजली देंगे

सपा का घोषणापत्र कहता है : पशुओं के इलाज के लिए एंबुलेंस होगी
बीजेपी का घोषणापत्र कहता है : पशुओं के इलाज के लिए बीमा होगा

सपा का घोषणापत्र कहता है : दूध के स्‍टोरेज के लिए चिलिंग प्‍लांट लगाएंगे
बीजेपी का घोषणापत्र कहता है : हर चार जिले में मिल्‍क प्रोसेसिंग यूनिट लगाएंगे


बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में मंदिर का जिक्र भी किया लेकिन बिल्‍कुल आखिर में सिर्फ रस्‍म अदायगी की तरह. अमित शाह ने यह भी कबूल किया कि उनकी पार्टी मुसलमानों को टिकट नहीं देती. जब उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि पार्टी ने मुसलमानों को टिकट नहीं दिया इसकी क्‍या वजह है. तो शाह ने कहा, भैया मैंने कहा ना कि हम जीतने की संभावना के आधार पर टिकट देते हैं, लगेगा तो हम देंगे. आप चिंता क्‍यों कर रहे हैं.'

लेकिन हिंदुत्‍व के कई मुद्दों को घोषणापत्र में जगह मिली जिसमें कसाई खाने बंद करने, पश्चिमी यूपी से हिंदुओं का पलायन, तीन तलाक का विरोध वगैरह शामिल हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com