प्रियंका गांधी का मोदी पर हमला, कहा - यूपी को किसी बाहरी को गोद लेने की जरूरत नहीं

प्रियंका गांधी का मोदी पर हमला, कहा - यूपी को किसी बाहरी को गोद लेने की जरूरत नहीं

चुनाव प्रचार करती प्रियंका गांधी वाड्रा

खास बातें

  • पीएम मोदी ने कहा था, 'UP ने मुझे गोद लिया है. यह यूपी मेरा माई-बाप है'
  • प्रियंका का दावा, 'सपा-कांग्रेस गठबंधन राज्‍य में 300 सीटें जीत रहा है'
  • प्रियंका ने कहा, 'जो आपके लिये काम करना चाहता है, उसको पहचानिये'
रायबरेली:

कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद को उत्तर प्रदेश का ‘गोद लिया हुआ बेटा’ बताने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज करते हुए कहा कि इस सूबे को बाहर से किसी को गोद लेने की कोई जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में अपनी पहली जनसभा में प्रियंका ने कहा, ‘‘मोदी जी खुद को उत्तर प्रदेश का गोद लिया हुआ बेटा बताते हैं. मैं पूछती हूं कि क्या इस प्रदेश को बाहर से किसी को गोद लेने की जरूरत है, क्या यहां नौजवान नहीं हैं. राहुल जी और अखिलेश जी के दिल में, उनकी जान में उत्तर प्रदेश है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश को किसी बाहरी नेता की जरूरत नहीं है. यहां का एक-एक नौजवान नेता बन सकता है. यहां का एक-एक नौजवान इस प्रदेश का नया निर्माण कर सकता, नया विकास कर सकता है. यही अखिलेश जी, राहुल की और हम सबकी आशा है कि आज इस प्रदेश में एक नया दौर आए. सब मिलकर काम करें. गठबंधन को आगे बढ़ाएं, जिताएं, ताकि ये सब खोखली बातें खत्म हो जाएं.’’

मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को हरदोई में आयोजित चुनावी सभा में कहा था, ‘‘उत्तर प्रदेश ने मुझे गोद लिया है. यह यूपी मेरा माई-बाप है. गोद लिया हुआ बेटा होने के बावजूद यहां की स्थिति बदलना मेरा कर्तव्य बनता है, इसके लिये मुझे आपका आशीर्वाद चाहिये. भारी बहुमत से यूपी में भाजपा की सरकार बनाइये. मैं वादा करता हूं कि पांच साल के अंदर जिन समस्याओं से आप जूझ रहे हैं, उनके रास्ते खोजकर दे दूंगा.’’

बछरावां विधानसभा क्षेत्र के महराजगंज कस्बे के बबुरिहा में आयोजित जनसभा में प्रियंका ने दावा किया कि सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रदेश में विधानसभा की 300 सीटें जीत रहा है. प्रियंका ने कहा, ‘‘मैं औरत हूं और मैं इस देश की करोड़ों महिलाओं की तरफ से कहना चाहती हूं कि हमने हमेशा जोड़ने की कोशिश की है. हमारी बेटियों, महिलाओं पर किसने अत्याचार किया है. नोटबंदी करके आपकी बचत को खत्म किया. मैं सिर्फ यह कहना चाहती हूं कि हमने अब बहुत से कोरे वादे सुन लिये.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी तीन साल से प्रधानमंत्री हैं, वाराणसी की जनता से पूछिये कि उन्होंने उसके लिये क्या किया. अमेठी की जनता से पूछिये कि राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने जो तय किया, वह किया.’’ प्रियंका ने कहा, ‘‘जो आपके लिये काम करना चाहता है, उसको पहचानिये. इस गठबंधन को मजबूत बनाइये, ताकि आगे बढ़कर यह प्रदेश मजबूत बने और इसका विकास हो.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com