BJP के विनय कटियार की टिप्पणी पर प्रियंका गांधी का जवाब ' मुझे उन पर हंसी आती है...'

खास बातें

  • विनय कटियार ने कांग्रेस की स्टार प्रचारक की लिस्ट पर टिप्पणी की है
  • उन्होंने कहा कि प्रियंका से ज्यादा 'खूबसूरत' प्रचारक बीजेपी के पास हैं
  • प्रियंका ने कहा इससे बीजेपी की मानसिकता पता चलती है
नई दिल्ली:

बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने यह कहते हुए विवाद छेड़ दिया है कि 'प्रियंका गांधी से कहीं ज्यादा सुंदर प्रचारक हमारे पास हैं.' उनसे पूछा गया था कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी से यूपी के चुनावी अभियान पर किसी तरह का असर पड़ेगा. गौरतलब है कि यूपी चुनावी अभियान में कांग्रेस की स्टार प्रचारक लिस्ट में प्रियंका गांधी का नाम भी है.

इस मामले पर NDTV से बातचीत करते हुए विनय कटियार ने माफी मांगने से इंकार कर दिया और वह शो छोड़कर चले गए. उधर इस टिप्प्णी पर प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया को उनकी एक सहयोगी प्रीती सहाय ने साझा किया है. सहाय ने जो बयान साझा किया है उसके मुताबिक प्रियंका इस टिप्पणी पर हंसी और उन्होंने कहा 'मेरी सहयोगी जो मजबूत, बहादुर और खूबसूरत हैं और काफी मेहनत से यहां तक पहुंची हैं, अगर वह (कटियार) उनके बारे में ऐसा सोचते हैं तो मुझे और ज्यादा हंसी आती है.'

राज्यसभा सदस्य विनय कटियार से जब कांग्रेस की स्टार प्रचारक लिस्ट से संबंधित सवाल किया गया तो उनका जवाब था 'प्रियंका जैसी बहुत सी कलाकार हैं, हीरोइनें है, और खूबसूरत महिलाएं हैं जो कि चुनावी अभियान चला सकती हैं. बीजेपी के पास कमी है क्या..?' उन्होंने आगे कहा 'प्रियंका उतनी भी खूबसूरत नहीं हैं जितना लोग प्रचारित करते हैं, इससे भी ज्यादा खूबसूरत महिलाएं हैं जो उनसे ज्यादा भीड़ जुटा सकती हैं. स्मृति ईरानी खड़ी हो जाती हैं तो भीड़ जुटा लेती हैं, अच्छा भाषण भी देती हैं.'

 


बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम भी है. हालांकि प्रियंका ने इससे पहले भी चुनावी रैलियों को संबोधित किया है लेकिन पारिवारिक संसदीय क्षेत्र रायबरेली और अमेठी के अलावा वह कहीं और नहीं गईं.

'अब बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के रूप में नहीं उभर सकती कांग्रेस'

पार्टी का कहना है कि वह इस बार भी इन्हीं दो क्षेत्र के लिए अभियान में शामिल होंगी. हालांकि चार फरवरी को जिन क्षेत्रों में चुनाव होने वाले हैं, वह वहां भी बतौर स्पीकर जा सकती हैं. ये वे इलाके हैं जो गांधी परिवार का गढ़ नहीं माने जाते है. कटियार की इस टिप्पणी से पहले एक और सांसद शरद यादव ने भी यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि बेटी की इज्जत से ज्यादा बड़ी है वोट की इज्जत. बताया जा रहा है कि कटियार ने यादव के इस बयान की निंदा की थी.

वरिष्ठ राजनेताओं द्वारा इस तरह की टिप्पणियों पर राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि 'हम राजनेताओं द्वारा महिलाओं के खिलाफ दिए जाने वाले इस तरह के बयानों से थक चुके हैं. ये लोग माफी भी नहीं मांगते.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com